धनबाद: दहेज की प्रताड़ना से परेशान भंडारीडीह की नवविवाहिता यशोदा देवी की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई. ससुरालवाले आत्महत्या करने की बात पर मृतका यशोदा को निचीतपुर क्लीनिक ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसके शव को मोटरसाइकिल में बिठाकर अस्पताल से फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर मृतका के मायके वाले बाघमारा के कतरास थाना पहुंचे और मृतका के पति राजेश उर्फ प्रह्लाद भूईया सहित ससुराल पक्ष के आठ लोगों पर हत्या की लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की.
क्या था पूरा मामला
मृतका की मां बसंती देवी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने अपनी पुत्री का विवाह 1 साल पहले भंडारीडीह निवासी राजेश उर्फ प्रह्लाद भूईया के साथ की था. शादी के कुछ दिन के बाद ही ससुरालवाले उसकी बेटी को दहेज के रूप में दो लाख रुपए और एक मोटरसाइकिल की मांग कर प्रताड़ित करने लगे. कई बार सुलह समझौता होने के बावजूद भी बेटी के साथ प्रताड़ना होती रही, जिसके कारण उसकी बेटी अपने पति के साथ अलग रहने लगी थी. कुछ दिनों बाद सूचना मिली की यशोदा ने आत्महत्या कर ली.
ये भी देखें- किर्गिस्तान से हजारीबाग आए 2 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी
इधर मृतका के ससुर उमेश भुईया ने बताया कि उसका पुत्र राजेश उर्फ प्रह्लाद भुईयां मानसिक रूप से बीमार है. अचानक यशोदा ने अपने आप को घर के एक कमरे में बंद कर लिया था. कुछ देर बाद दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया और देखा कि वह आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद उसे डॉक्टर के पास ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया है और पुलिस छानबीन में जुट गई है.