धनबादः पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड (Former Deputy Mayor Neeraj Singh murder case) के आरोपी पूर्व विधायक संजीव सिंह जेल में दांत दर्द से परेशान है. उन्हें कड़ी सुरक्षा में जेल से सीधे बैंक मोड़ स्थित दंत रोग विशेषज्ञ के पास लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया. इलाज के बाद फिर जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ेंः नीरज हत्याकांड मामले में पूर्व विधायक संजीव सिंह की हुई कोर्ट में पेशी, कहा- आईओ के मिलकर रघुकुल वालों ने फंसाया
इलाज के दौरान पूर्व विधायक की पत्नी और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रागिनी सिंह अपने समर्थकों के साथ बैंक मोड़ पहुंची और उनका हाल चाल जाना. बताया जा रहा है कि जेल में बंद पूर्व विधायक को दांत में दर्द की शिकायत थी. इसको लेकर जेल प्रशासन से इलाज का आग्रह किया था. इसके साथ ही कोर्ट में इसको लेकर अर्जी भी दी गई थी. कोर्ट ने अर्जी पर सहमति देते हुए डाक्टर के पास ले जाने का आदेश दिया था. कोर्ट के आदेश के बाद पूर्व विधायक को बैंक मोड़ डेंटल क्लिनिक इलाज के लाया गया.
डॉ सौरभ पूर्वे ने कहा कि पूर्व विधायक के दांत में दर्द हो रहा था. इसकी इलाज के लिए क्लिनिक पर पहुंचे थे. उनके दांत में इन्फेक्शन है, जिसका इलाज शुरू किया गया है. फिर एक सप्ताह या 10 दिनों बाद बुलिया जाएगा. फिलहाल दवा दी गई है. पूर्व विधायक की पत्नी रागिनी सिंह ने कहा कि दस पंद्रह दिनों से दांत की समस्या से परेशान थे. कोर्ट में इसको लेकर अर्जी दी थी. कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल प्रशासन की मदद से डॉक्टर के पास पहुंचे थे. 10 दिनों बाद फिर डॉक्टर के पास लाना है.