धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के परासी पंचायत में भाकपा माओवादी संगठन ने पोस्टरबाजी की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. पोस्टर में मुखिया के परिवार को आगामी आने वाले पंचायत चुनाव में चुनाव से दूर रहने की धमकी दी है.
पोस्टर के माध्यम से दी धमकी
परासी पंचायत के मुखिया पति जमरूद्दीन अंसारी को जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके साथ ही आने वाले चुनाव में चुनाव से दूर रहने की बात कही है. वर्तमान में परासी पंचायत की मुखिया जमरूद्दीन की पत्नी जमीला बीवी हैं. घटना की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पोस्टर को अपने कब्जे में लिया.
ये भी पढ़े- चार IPS अफसरों को मिला प्रमोशन, DIG का पद हुआ खाली
जांच में जुटी पुलिस
थाना क्षेत्र के परासी इलाके के एक बंद सॉफ्ट कोक इंडस्ट्रीज की दीवार पर लाल रंग की स्याही से लिखा एक कागज का पोस्टर चिपकाया गया था. निवेदक में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का नाम लिखा था. नक्सली पोस्टरबाजी की सूचना पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं मुखिया के परिवार के लोग डरे सहमे हैं.
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. गोविंदपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला शरारती तत्वों का लगता है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र में आज तक कभी नक्सलियों की किसी प्रकार की घटना नहीं घटी है. गहनता से मामले में जांच की जा रही है.