धनबादः लॉकडाउन तीन के पहले दिन से बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि शत्रुघन महतो ने जरूरतमंद लोगों के बीच सेनेटाइजर और भोजन बांटने का काम किया. वहीं, कतरास स्थित पार्टी कार्यालय के सामने लोगों को भोजन वितरण किया गया. कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन में विधायक का परिवार लगातार क्षेत्र के लोगों के बीच पहुंचकर मदद करने का काम रहा है.
लगभग 1000 लोगों के बीच भोजन वितरण
विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि लॉकडाउन के कारण लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिये क्षेत्र में नजर रखी जा रही है. उनका कहना है किसी भी परिवार को भोजन की कमी नहीं होने दिया जायेगा और सभी लोगों की आवश्यकता को पूरा करने का प्रयास जारी रहेगा.
वहीं विधायक प्रतिनिधि ने लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंस का खयाल रखें. लॉकडाउन का पालन करें. मौके पर मुख्य रूप से महेश पासवान, भरत शर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता, हरि प्रसाद अग्रवाल, बबलू गुप्ता, अमित भगत, कंचन चौरसिया, बबलू बनर्जी, श्याम किशोर कल्लू, मनबोध सोनकर, रविंदर विजन ,राजकुमार दास ,अर्जुन महतो, पिंटर शर्मा ,विवेक हजारी, टूटू शर्मा ,राजन गुप्ता आदि मौजूद रहे.