धनबाद: झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह रविवार को लोदना बाबूबासा पहुंची. यहां भू-धंसान क्षेत्र का जायजा लिया. पिछले दिनों भू-धंसान के कारण प्रभावित परिवार रामचंद्र यादव से मुलाकात कर हाल चाल ली. हरसंभव मदद का विधायक ने पीड़ित परिवार को दिया है.
ये भी पढ़े- कृषि कानून किसानों के लिए लाभदायक है, विपक्ष बेवजह कर रहा राजनीति: अर्जुन मुंडा
इस दौरान विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि झरिया की दुर्दशा का जिम्मेदार वर्षों से आउटसोर्सिंग और बीसीसीएल प्रबंधन की दलाली करने वाले जनप्रतिनिधि है. अब दलाली करने वालों को झरिया की जनता समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि अब झरिया में जनता का राज चलेगा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, मल्लू सिंह, भोला यादव, अजय पासवान, विकास पासवान, सोनू कुमार, सनोज निषाद, पूजा देवी थे.