ETV Bharat / city

विधायक ने बिहार जाने के लिए 5 लोगों को दिया पास, पुलिस ने जांच के दौरान पांचों को पकड़ा - लॉकडाउन में फंसे लोग

लॉकडाउन के कारण लोगों जहां-तहां फंसे हुए है. टुंडी विधानसभा से झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कुछ लोगों को पास दिया और वह उसे लेकर बिहार के चले गए. जिसके बाद बिहार पुलिस ने जांच के दौरान लोगों को पकड़ लिया है.

MLA gave pass to go to Bihar during lockdown
विधायक मथुरा प्रसाद महतो
author img

By

Published : May 1, 2020, 5:11 PM IST

Updated : May 1, 2020, 9:33 PM IST

धनबाद: कोरोना के कहर के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. लोगों को लॉकडाउन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के सामने तरह-तरह की समस्याएं आ रही है और जरूरी कामों के लिए भी लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस बीच एक जरूरी काम के लिए जिले के टुंडी विधानसभा के विधायक ने कुछ लोगों को पास दिया और वह उसे लेकर बिहार चले गए.

देखें पूरी खबर

गौरतलब है कि जिले से बाहर या फिर राज्य से बाहर जाने के लिए जिला उपायुक्त ही पास देने के लिए या फिर डीटीओ ही अधिकृत हैं. बगैर पास के कोई जिले से बाहर भी लॉकडाउन में नहीं जा सकते हैं, लेकिन आज बिहार पुलिस ने रजौली बॉर्डर पर धनबाद के जिन 5 लोगों को पकड़ा उनके पास किसी जिला अधिकारी का पास नहीं बल्कि टुंडी विधायक का पास था जिसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान वहां पर पकड़ लिया है.

लॉकडाउन की स्थिति में विधायक को भी खुद दूसरे जिले में जाने के लिए जिला अधिकारी से पास लेने की जरूरत है वैसे में विधायक ने लोगों को पास कैसे दे दिया और गाड़ी में पास की तरह विधायक के लेटर हेड को साटकर यह लोग बिहार तक कैसे पहुंच गए यह भी गंभीर सवाल है.

ये भी देखें- छात्र, मजदूर और पर्यटकों को लाने की बन रही है रणनीति, बस एसोसिएशन की क्या होगी भूमिका?

हालांकि इस पूरे मामले में टुंडी विधानसभा से झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो का कहना है कि उन्होंने इन लोगों का सिर्फ अनुमोदन किया है. पास देने वाले वह कोई अधिकारी नहीं है जो पास दे देंगे. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा की वह सिर्फ अनुमोदन किया है और अपने विधानसभा क्षेत्र के जिन लोगों को जानते है उसका अनुमोदन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जो समस्याएं होगी उसमें एक विधायक होने के नाते उनका सहयोग करना फर्ज है. उनके दामाद की मृत्यु के बाद उन्होंने पास के लिए सिर्फ अनुमोदन किया था. विधायक के लिखे गए पत्र में किसी के नाम की अनुशंसा पास के लिए नहीं की गई है.

पुलिस ने जांच के दौरान लोगों को पकड़

वहीं, अपने दामाद की मृत्यु के बाद धनबाद के तेतुलमारी इलाके से पटना जा रहे लोगों को रजौली बॉर्डर पर बिहार पुलिस ने जांच के दौरान पकड़ लिया है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

धनबाद: कोरोना के कहर के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. लोगों को लॉकडाउन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के सामने तरह-तरह की समस्याएं आ रही है और जरूरी कामों के लिए भी लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस बीच एक जरूरी काम के लिए जिले के टुंडी विधानसभा के विधायक ने कुछ लोगों को पास दिया और वह उसे लेकर बिहार चले गए.

देखें पूरी खबर

गौरतलब है कि जिले से बाहर या फिर राज्य से बाहर जाने के लिए जिला उपायुक्त ही पास देने के लिए या फिर डीटीओ ही अधिकृत हैं. बगैर पास के कोई जिले से बाहर भी लॉकडाउन में नहीं जा सकते हैं, लेकिन आज बिहार पुलिस ने रजौली बॉर्डर पर धनबाद के जिन 5 लोगों को पकड़ा उनके पास किसी जिला अधिकारी का पास नहीं बल्कि टुंडी विधायक का पास था जिसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान वहां पर पकड़ लिया है.

लॉकडाउन की स्थिति में विधायक को भी खुद दूसरे जिले में जाने के लिए जिला अधिकारी से पास लेने की जरूरत है वैसे में विधायक ने लोगों को पास कैसे दे दिया और गाड़ी में पास की तरह विधायक के लेटर हेड को साटकर यह लोग बिहार तक कैसे पहुंच गए यह भी गंभीर सवाल है.

ये भी देखें- छात्र, मजदूर और पर्यटकों को लाने की बन रही है रणनीति, बस एसोसिएशन की क्या होगी भूमिका?

हालांकि इस पूरे मामले में टुंडी विधानसभा से झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो का कहना है कि उन्होंने इन लोगों का सिर्फ अनुमोदन किया है. पास देने वाले वह कोई अधिकारी नहीं है जो पास दे देंगे. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा की वह सिर्फ अनुमोदन किया है और अपने विधानसभा क्षेत्र के जिन लोगों को जानते है उसका अनुमोदन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जो समस्याएं होगी उसमें एक विधायक होने के नाते उनका सहयोग करना फर्ज है. उनके दामाद की मृत्यु के बाद उन्होंने पास के लिए सिर्फ अनुमोदन किया था. विधायक के लिखे गए पत्र में किसी के नाम की अनुशंसा पास के लिए नहीं की गई है.

पुलिस ने जांच के दौरान लोगों को पकड़

वहीं, अपने दामाद की मृत्यु के बाद धनबाद के तेतुलमारी इलाके से पटना जा रहे लोगों को रजौली बॉर्डर पर बिहार पुलिस ने जांच के दौरान पकड़ लिया है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : May 1, 2020, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.