धनबाद: विधायक राज सिन्हा की तरफ से रविवार को तेलीपाड़ा शिवमंदिर के पास श्रम विभाग अंतर्गत भवन निर्माण के 125 निबंधित मजदूरों के बीच पैंट-शर्ट और साड़ी का वितरण किया गया. भाजपा की रघुवर सरकार में असंगठित मजदूरों का बड़ी संख्या में निबंधन किया गया था. जिसके अंतर्गत उन्हें कई सारे लाभ दिए जाने थे. इसी योजना के तहत 125 महिला और पुरुष मजदूरों को साड़ी और शर्ट-पैंट का कपड़ा विधायक राज सिन्हा के हाथों दिया गया.
ये भी पढ़े- बेरमो उपचुनाव के लिए 3 कांग्रेस नेताओं ने पेश की दावेदारी, उम्मीदवार के नाम की घोषणा बाकी
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि रघुवर सरकार ने असंगठित मजदूरों का बड़ी संख्या में निबंधन कराया गया था और उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं भी शुरू की गई थी. जिसके अंतर्गत समय-समय पर उन्हें कपड़ा देने की भी योजना बनाई गई थी. पिछली सरकार में ही महिलाओं के लिए साड़ी और पुरुषों के लिए पैंट-शर्ट आया था. लेकिन आचार संहिता और उसके बाद लंबे लॉकडाउन के चलते सारे कपड़े यूं ही रखे के रखे रह गए थे. जिसका अब वितरण किया गया.