धनबाद: जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक 16 साल की नौवीं की छात्रा के साथ डरा-धमकाकर दो सालों तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर नाबालिग के पिता ने रियाजुद्दीन नामक युवक के खिलाफ जोड़ापोखर थाना में लिखित शिकायत की है. आरोपी युवक जामाडोबा का रहनेवाला है.
इसे भी पढे़ं: धनबाद में नाबालिग से दुष्कर्म, युवक ने घर में घुसकर बनाया हवस का शिकार
जोड़ापोखर थाना पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया है कि युवक ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी देकर दो सालों तक उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर युवक नाबालिग को तेजाब फेंककर शरीर बर्बाद कर देने की धमकी देता था. नाबालिग ने डर के मारे परिजनों को ये सारी बातें नहीं बताई. काफी पूछताछ करने के बाद उसने परिजनों को सच्चाई बताई. घटना की हकीकत जानने के लिए रियाजुद्दीन से पूछताछ करने की कोशिश की गई. जिसके बाद उसके परिजन आक्रोशित हो गए.
पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज
नाबालिग के परिजनों ने युवक के परिजनों पर घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. वहीं जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने कहा कि छात्रा के पिता की ओर से लिखित शिकायत दी गई है. पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं पीड़ित परिवार डर के साए में रह रहा है. उन्होंने पुलिस से जल्द न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.