धनबाद: जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार के निर्देश पर माइनिंग इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने पुलिस दल के साथ राजगंज, बरवाअड्डा और जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में सघन छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान बालू लोड 7 ट्रैक्टर को पकड़ा गया है. दो ट्रैक्टर राजगंज, दो ट्रैक्टर बरवाअड्डा थाना और तीन ट्रैक्टर जोड़ापोखर थाने को सौंपे गए. इस दौरान ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए. बालू बराकर नदी और दामोदर नदी से खनन कर अवैध तरीके से बिक्री के लिए जा रही थी.
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड की केदारकांठा चोटी पर जमशेदपुर के 5 बच्चों ने की फतह, 12,500 फीट ऊंची चोटी पर लहराया परचम
माइनिंग इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि बालू और गिट्टी के अवैध खनन में संलिप्त लोगों के रात के अंधेरे में खनिजों का अवैध कारोबार किए जाने की सूचना प्राप्त हो रही है. उन्होंने कहा कि लगातार अभियान चलाकर इस पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी. जिला खनन पदाधिकारी अजित कुमार ने बताया कि जिले में अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. 10 दिनों के अंदर महुदा थाना, पूर्वी टुंडी थाना, निरसा थाना, राजगंज थाना, गोविदपुर थाना आदि क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई की गई है.