धनबाद: उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बगैर सोनोलॉजिस्ट वाले डायग्नोस्टिक सेंटर को पूर्व में ही या निर्देश दिया था कि जिन डायग्नोस्टिक सेंटर में सोनोलॉजिस्ट नहीं है उन्हें बंद किया जाए. इसी के आलोक में शुक्रवार को भी कई डायग्नोस्टिक सेंटर को सील किया गया था. वहीं, यह कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही.
ये भी पढ़ें: झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन, साहिबगंज की प्रशिक्षु खिलाड़ी ने जीता रजत और कांस्य पदक
धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देश पर शनिवार को गोविंदपुर डायग्नोस्टिक सेंटर गोविंदपुर, कौशल्या डायग्नोस्टिक सेंटर दुदानी कॉलोनी गोविंदपुर और कौशल्या डायग्नोस्टिक सेंटर टुंडी रोड लोहार बरवा बरवाअड्डा को सील कर दिया गया. उपायुक्त ने पीसीपीएनडीटी समिति को जिले में सोनोलॉजिस्ट नहीं होने के बावजूद मशीन बंद नहीं करने वाले विभिन्न डायग्नोस्टिक सेंटरों को नोटिस देकर बंद करने का निर्देश पूर्व में ही दिया था.