ETV Bharat / city

ध्वस्त हुआ ढुल्लू का वर्चस्व, कांटाघर में कोयले की लोडिंग शुरू - Baghmara Dhanbad

विधायक ढुल्लू महतो का वर्चस्व खत्म होता दिखाई पड़ रहा है. दरअसल, धनबाद के बीसीसीएल एरिया 4 के कांटापहाड़ी से बिना किसी खौफ के कोयले की लोडिंग की गई. इस दौरान पुलिस प्रशासन भी लोडिंग प्वाइंट पर तैनात रही. वहीं, विधायक के किसी भी समर्थक ने इस बीच कोई हंगामा भी नहीं किया.

Loading of coal from Kantapahari of BCCL Area 4 of Dhanbad
कोयले की लोडिंग के दौरान तैनात पुलिस
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 1:14 AM IST

धनबादः कोयलांचल बाघमारा के बीसीसीएल एरिया 4 के कांटापहाड़ी से बेखौफ कोल डंप किया गया. जहां चंदेल इंटरप्राइजेज के ट्रक सहित अन्य डीओ धारकों की भी ट्रक लोडिंग की गई. इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन भी लोडिंग प्वाइंट पर तैनात रही.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-छठी JPSC का विरोध कर रहे आंदोलनकारी छात्रों ने CM से की मुलाकात, मिला आश्वासन

गौरतलब है कि बाघमारा अंर्तगत बीसीसीएल के एरिया 1 से 5 तक बीते 10 सालों में कोलियरी में वर्चस्व की बात सामने आती रही है. इस दौरान कई बार पुलिस के दबाव में वर्चस्व समाप्त करने का प्रयास होता रहा है. विधायक ढुल्लू महतो का नाम इसमें सबसे अधिक चर्चा में रहा. अगर किसी ने कोशिश भी की तो उसे बम और गोलियों का सामना करना पड़ा. वहीं, कई ट्रक बिना लोडिंग के महीनों खड़े रखे गए.

सरकार की पहल से बीसीसीएल के एरिया की बदली इस दशा से मजदूरों में खुशी है. वहीं, इसके लिए स्थानीय मजदूर नेता ने राज्य की हेमंत सरकार को इसका श्रेय देते हुए धन्यवाद कहा है. दूसरी तरफ स्थानीय डीओ धारक भी हेमंत सरकार और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दे रहे हैं.

धनबादः कोयलांचल बाघमारा के बीसीसीएल एरिया 4 के कांटापहाड़ी से बेखौफ कोल डंप किया गया. जहां चंदेल इंटरप्राइजेज के ट्रक सहित अन्य डीओ धारकों की भी ट्रक लोडिंग की गई. इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन भी लोडिंग प्वाइंट पर तैनात रही.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-छठी JPSC का विरोध कर रहे आंदोलनकारी छात्रों ने CM से की मुलाकात, मिला आश्वासन

गौरतलब है कि बाघमारा अंर्तगत बीसीसीएल के एरिया 1 से 5 तक बीते 10 सालों में कोलियरी में वर्चस्व की बात सामने आती रही है. इस दौरान कई बार पुलिस के दबाव में वर्चस्व समाप्त करने का प्रयास होता रहा है. विधायक ढुल्लू महतो का नाम इसमें सबसे अधिक चर्चा में रहा. अगर किसी ने कोशिश भी की तो उसे बम और गोलियों का सामना करना पड़ा. वहीं, कई ट्रक बिना लोडिंग के महीनों खड़े रखे गए.

सरकार की पहल से बीसीसीएल के एरिया की बदली इस दशा से मजदूरों में खुशी है. वहीं, इसके लिए स्थानीय मजदूर नेता ने राज्य की हेमंत सरकार को इसका श्रेय देते हुए धन्यवाद कहा है. दूसरी तरफ स्थानीय डीओ धारक भी हेमंत सरकार और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.