धनबादः कोयलांचल बाघमारा के बीसीसीएल एरिया 4 के कांटापहाड़ी से बेखौफ कोल डंप किया गया. जहां चंदेल इंटरप्राइजेज के ट्रक सहित अन्य डीओ धारकों की भी ट्रक लोडिंग की गई. इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन भी लोडिंग प्वाइंट पर तैनात रही.
ये भी पढ़ें-छठी JPSC का विरोध कर रहे आंदोलनकारी छात्रों ने CM से की मुलाकात, मिला आश्वासन
गौरतलब है कि बाघमारा अंर्तगत बीसीसीएल के एरिया 1 से 5 तक बीते 10 सालों में कोलियरी में वर्चस्व की बात सामने आती रही है. इस दौरान कई बार पुलिस के दबाव में वर्चस्व समाप्त करने का प्रयास होता रहा है. विधायक ढुल्लू महतो का नाम इसमें सबसे अधिक चर्चा में रहा. अगर किसी ने कोशिश भी की तो उसे बम और गोलियों का सामना करना पड़ा. वहीं, कई ट्रक बिना लोडिंग के महीनों खड़े रखे गए.
सरकार की पहल से बीसीसीएल के एरिया की बदली इस दशा से मजदूरों में खुशी है. वहीं, इसके लिए स्थानीय मजदूर नेता ने राज्य की हेमंत सरकार को इसका श्रेय देते हुए धन्यवाद कहा है. दूसरी तरफ स्थानीय डीओ धारक भी हेमंत सरकार और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दे रहे हैं.