धनबाद: सीआईएसएफ और ईसीएल सुरक्षाकर्मियों ने निरसा ईसीएल मुग्मा एरिया के कपसरा कोलियरी में अवैध उत्खनन स्थल पर छापेमारी की. यहां से भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद किया गया है. उत्खनन में लगे लोग मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
इस छापेमारी में कोयले से भरे सैकड़ों बोरे को जब्त किया गया है. बताया जाता है कि कपसरा आउटसोर्सिंग में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष और बच्चे कोयला काटने के लिए पहुंचते हैं. इसके बाद इन कोयले को बोरों में भरकर आसपास के भट्ठों और कारखानों में खपाया जाता है.
ये भी पढे़ं: रामगढ़ बाजार से गायब हुआ सैनिटाइजर और मास्क, दुकानदार परेशान, खौफ में लोग
इसके साथ ही सीमावर्ती राज्य में नदी तट से नाव के माध्यम से कोयले की तस्करी की जाती है. पिछले कई दिनों से इस बात की सूचना ईसीएल प्रबंधन को मिल रही थी, जिसके बाद आज सुरक्षाकर्मियों ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला बरामद किया है.