ETV Bharat / city

कोयलांचल के निरसा में तेज आवाज के साथ धंस गई जमीन, इलाके में हड़कंप

धनबाद के निरसा में भू धसान से इलाके में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बंद पड़े बीसीसीएल के मुहाने में लगातार अवैध खनन कर कोयले की चोरी होती है. इसके कारण ही भू धसान हुआ है.

landslide in Nirsa
landslide in Nirsa
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 4:07 PM IST

धनबाद: शनिवार सुबह जोरदार आवाज के साथ चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरीजोड़ स्थित बंद पड़े बीसीसीएल के मुहाने के करीब जमीन का एक बड़ा हिस्सा लगभग 200 फीट से ज्यादा धंस गया. वहीं पास में बनी एक झोपड़ी भी जमींदोज हो गई. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें: धनबाद में मिला पश्चिम बंगाल की महिला का शव, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

जमीन धंसने की घटना के बाद लोगों के बीच काफी आक्रोश देखा जा रहा है. पिछले कई दशकों से बंद पड़ा बीसीसीएल का ये मुहाना अब कोयला चोरों के लिए सेफ जोन बना हुआ था. यहां धड़ल्ले से कोयला निकासी होती है. कोयला चोरी पर लगे रोक के बावजूद इस क्षेत्र में धसान होना इस बात को दर्शाता है कि बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही लगातार क्षेत्र में भू-धसान हो रहा है. जिसके कारण यहां डर के साए में लोग जीने को मजबूर हैं. इधर, घटना की खबर पाकर चिरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही बीसीसीएल प्रबंधन भी मौके पर पहुंच जमीन भराई करने को लेकर तैयारी कर रही है.

देखें वीडियो


चिरकुंडा थाना के अवर निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया की बीसीसीएल की सूचना पर वो लोग यहां पहुंचे हैं. जल्द ही जमीन को भरकर रास्ते को सुचारू रूप से चालू करा दिया जाएगा. इसके अलावा बिजली के खंबे को दुरुस्त कर बिजली बहाल कर दी जाएगी. वहीं, स्थानीय ग्रामीण इस पूरी घटनाक्रम के लिए प्रबंधन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका साफ कहना है की प्रबंधन की गैर जिम्मेदार रवैए के कारण ही क्षेत्र में लगातार धनसान हो रहा है.

धनबाद: शनिवार सुबह जोरदार आवाज के साथ चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरीजोड़ स्थित बंद पड़े बीसीसीएल के मुहाने के करीब जमीन का एक बड़ा हिस्सा लगभग 200 फीट से ज्यादा धंस गया. वहीं पास में बनी एक झोपड़ी भी जमींदोज हो गई. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें: धनबाद में मिला पश्चिम बंगाल की महिला का शव, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

जमीन धंसने की घटना के बाद लोगों के बीच काफी आक्रोश देखा जा रहा है. पिछले कई दशकों से बंद पड़ा बीसीसीएल का ये मुहाना अब कोयला चोरों के लिए सेफ जोन बना हुआ था. यहां धड़ल्ले से कोयला निकासी होती है. कोयला चोरी पर लगे रोक के बावजूद इस क्षेत्र में धसान होना इस बात को दर्शाता है कि बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही लगातार क्षेत्र में भू-धसान हो रहा है. जिसके कारण यहां डर के साए में लोग जीने को मजबूर हैं. इधर, घटना की खबर पाकर चिरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही बीसीसीएल प्रबंधन भी मौके पर पहुंच जमीन भराई करने को लेकर तैयारी कर रही है.

देखें वीडियो


चिरकुंडा थाना के अवर निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया की बीसीसीएल की सूचना पर वो लोग यहां पहुंचे हैं. जल्द ही जमीन को भरकर रास्ते को सुचारू रूप से चालू करा दिया जाएगा. इसके अलावा बिजली के खंबे को दुरुस्त कर बिजली बहाल कर दी जाएगी. वहीं, स्थानीय ग्रामीण इस पूरी घटनाक्रम के लिए प्रबंधन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका साफ कहना है की प्रबंधन की गैर जिम्मेदार रवैए के कारण ही क्षेत्र में लगातार धनसान हो रहा है.

Last Updated : Jul 16, 2022, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.