धनबाद: शनिवार सुबह जोरदार आवाज के साथ चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरीजोड़ स्थित बंद पड़े बीसीसीएल के मुहाने के करीब जमीन का एक बड़ा हिस्सा लगभग 200 फीट से ज्यादा धंस गया. वहीं पास में बनी एक झोपड़ी भी जमींदोज हो गई. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें: धनबाद में मिला पश्चिम बंगाल की महिला का शव, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस
जमीन धंसने की घटना के बाद लोगों के बीच काफी आक्रोश देखा जा रहा है. पिछले कई दशकों से बंद पड़ा बीसीसीएल का ये मुहाना अब कोयला चोरों के लिए सेफ जोन बना हुआ था. यहां धड़ल्ले से कोयला निकासी होती है. कोयला चोरी पर लगे रोक के बावजूद इस क्षेत्र में धसान होना इस बात को दर्शाता है कि बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही लगातार क्षेत्र में भू-धसान हो रहा है. जिसके कारण यहां डर के साए में लोग जीने को मजबूर हैं. इधर, घटना की खबर पाकर चिरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही बीसीसीएल प्रबंधन भी मौके पर पहुंच जमीन भराई करने को लेकर तैयारी कर रही है.
चिरकुंडा थाना के अवर निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया की बीसीसीएल की सूचना पर वो लोग यहां पहुंचे हैं. जल्द ही जमीन को भरकर रास्ते को सुचारू रूप से चालू करा दिया जाएगा. इसके अलावा बिजली के खंबे को दुरुस्त कर बिजली बहाल कर दी जाएगी. वहीं, स्थानीय ग्रामीण इस पूरी घटनाक्रम के लिए प्रबंधन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका साफ कहना है की प्रबंधन की गैर जिम्मेदार रवैए के कारण ही क्षेत्र में लगातार धनसान हो रहा है.