धनबाद: जिले के निरसा में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील का असर देखने को मिला. लोग अपने छत पर मोमबत्तीया दीया और टॉर्च लाइट जलाकर कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाई. महिला और पुरुष अपने-अपने घरों के छत, बालकनी पर दीप जलाकर कोरोना जैसे संक्रमण वायरस को भगाने की मुहिम में पूरा देश एक साथ खड़ा दिखा.
ये भी देखें- पलामूः बिजली तार की चपेट में आने से हाथी की मौत, जंगल से भटक गया था
रविवार 5 अप्रैल रात 9:00 बजे जहां लोगों ने दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया तो वहीं कुछ लोगों ने इस मौके पर ठीक दीपावली त्यौहार की तरह पटाखे भी फोड़े. इसके अलावा जनता कर्फ्यू के मौके पर प्रधानमंत्री के आवाहन को लोगों ने मानते हुए एक बार फिर अपने अपने घरों में शंख बजाया.