ETV Bharat / city

लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को है किसी फरिश्ते का इंतजार, स्थानीय जनप्रतिनिधि ने दी प्रशासन को सूचना - लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को है किसी फरिश्ते का इंतजार

धनबाद के बाघमारा में मुर्शिदाबाद के लगभग 90 राजमिस्त्री, मजदूर प्रत्येक दिन खाने-कमाने वाले फंस गए हैं. अब इनलोगों किसी फरिश्ते का इंतजार है. रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को देते हुए इनकी मदद की मांग की है.

labour, मजदूर
फंसे मजदूर
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 10:30 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 12:52 PM IST

बाघमारा, धनबाद: कोरोना महामारी की रोकथाम के जारी लॉकडाउन को दूसरे फेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ाते हुए 3 मई कर दिया है. लॉकडाउन से बीमारी का विस्तार रुका है तो वहीं कुछ समस्याएं सरकार और आम जनों को भी सामना करना पड़ रहा है. बाघमारा के रामपूजन नगर कतरास नगर निगम वार्ड 3 में पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद के लगभग 90 राजमिस्त्री, मजदूर प्रत्येक दिन खाने-कमाने वाले फंस गए है. अब इनलोगों किसी फरिश्ते का इंतजार है.

जमापूंजी इन सभी लोगों की खत्म हो चुकी है. अब इन लोगों के सामने भोजन की विकट समस्या आन पड़ी है. इनलोगों ने अपने स्तर से बहुत से लोगों से फरियाद लगाने का काम किया, लेकिन कही से कोई मदद नही मिल सकी है. इनलोगों की समस्या का पता चलने पर प्रखंड के बीस सूत्री उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह इनलोगों के पास पहुंचे. धनबाद के अधिकारियों से इनलोगों की समस्या को बताते हुए ट्वीट भी किया है. हालांकि मकान मालिक इनलोगों को रहने दे रहे है, लेकिन भोजन सभी का उपलब्ध कराने में नाकाम हो जा रहे है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन बढ़ने से प्रवासी मजदूरों की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई में फंसे मजदूरों ने वीडियो वायरल कर मांगा सहयोग

प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने कहा कि 70 लोग रामपूजन नगर में फंस गए है. जिले के अधिकारियों को फोन कर ट्वीट कर जानकारी दे दिया गया है. सरकार से मांग है कि इनलोगों की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने का काम करे. वहीं समस्या को झेल रहे मजदूरों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान वे लोग यहां फस गए है. अब खाने की समस्या हो गई है. कुछ दिन ओर खाना की व्यवस्था नहीं हुई तो भूखे मरने की स्थिति हो जाएगी. अब तक जो जमा पूंजी था वह खत्म हो चुका है. किसी ने अब तक उनलोगों की सुध नहीं ली है. यहां के सरकार के लोग आगे आये है न ही बंगाल की ममता दीदी. वे लोग चाहते है कि भोजन की व्यवस्था कर दिया जाय या उनलोगों को किसी तरह अपने निवास स्थान तक पहुचाने की व्यवस्था किया जाय.

बाघमारा, धनबाद: कोरोना महामारी की रोकथाम के जारी लॉकडाउन को दूसरे फेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ाते हुए 3 मई कर दिया है. लॉकडाउन से बीमारी का विस्तार रुका है तो वहीं कुछ समस्याएं सरकार और आम जनों को भी सामना करना पड़ रहा है. बाघमारा के रामपूजन नगर कतरास नगर निगम वार्ड 3 में पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद के लगभग 90 राजमिस्त्री, मजदूर प्रत्येक दिन खाने-कमाने वाले फंस गए है. अब इनलोगों किसी फरिश्ते का इंतजार है.

जमापूंजी इन सभी लोगों की खत्म हो चुकी है. अब इन लोगों के सामने भोजन की विकट समस्या आन पड़ी है. इनलोगों ने अपने स्तर से बहुत से लोगों से फरियाद लगाने का काम किया, लेकिन कही से कोई मदद नही मिल सकी है. इनलोगों की समस्या का पता चलने पर प्रखंड के बीस सूत्री उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह इनलोगों के पास पहुंचे. धनबाद के अधिकारियों से इनलोगों की समस्या को बताते हुए ट्वीट भी किया है. हालांकि मकान मालिक इनलोगों को रहने दे रहे है, लेकिन भोजन सभी का उपलब्ध कराने में नाकाम हो जा रहे है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन बढ़ने से प्रवासी मजदूरों की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई में फंसे मजदूरों ने वीडियो वायरल कर मांगा सहयोग

प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने कहा कि 70 लोग रामपूजन नगर में फंस गए है. जिले के अधिकारियों को फोन कर ट्वीट कर जानकारी दे दिया गया है. सरकार से मांग है कि इनलोगों की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने का काम करे. वहीं समस्या को झेल रहे मजदूरों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान वे लोग यहां फस गए है. अब खाने की समस्या हो गई है. कुछ दिन ओर खाना की व्यवस्था नहीं हुई तो भूखे मरने की स्थिति हो जाएगी. अब तक जो जमा पूंजी था वह खत्म हो चुका है. किसी ने अब तक उनलोगों की सुध नहीं ली है. यहां के सरकार के लोग आगे आये है न ही बंगाल की ममता दीदी. वे लोग चाहते है कि भोजन की व्यवस्था कर दिया जाय या उनलोगों को किसी तरह अपने निवास स्थान तक पहुचाने की व्यवस्था किया जाय.

Last Updated : Apr 17, 2020, 12:52 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.