धनबाद: शहर प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ वातावरण हो इसके लिए पहल की गई है. अमूमन लोग घर में पूजापाठ के दौरान कपूर का इस्तेमाल करते हैं. ताकि घर शुद्ध स्वच्छ और सुगंधित बना रहे. इसी को ध्यान में रखते हुए धनबाद में 50 हजार कपूर के पौधे लगाए जा रहे हैं. ताकी लोग खुली हवा में चैन की सांस ले सके.
धनबाद में पहली बार भारतीय युवा सेवा वाहनी की ओर से जिले में 50 हजार कपूर के पौधे लगाए जा रहें हैं. रविवार को इसकी शुरुआत की गई. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और सेवा वाहिनी के रूपेश सिन्हा ने पुटकी नेहरू पार्क से पौधा रोपण कर इसकी शुरुआत की.
मेयर ने कपूर के बताए फायदे
वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बताया कि बीसीसीएल द्वारा कोयला उत्पादन के लिए ब्लास्टिंग की जाती है. ब्लास्टिंग के दौरान वातावरण में सल्फर डाई ऑक्साइड की मात्रा में लगातार वृद्धि हो रही. जो सेहत के लिए काफी हानिकारक है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में गजराज का तांडव, फसल और ग्रामीणों को पहुंचाया नुकसान
उन्होंने कहा कि कपूर के पौधे सल्फर डाई ऑक्साइड को खुद ग्रहण कर हमें स्वच्छ वायु प्रदान करती है. इसलिए कपूर के पौधे धनबाद में लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में एक पंथ दो काज देखने को मिलेंगे. शुद्ध हवा के साथ साथ लोगों के आय ते साधन भी मिलेंगे साथ ही केमिकल कपूर के बजाय हम अपने घरों पूजा के दौरान शुद्ध कपूर जला पाएंगे.