धनबादः झरिया में एक बार फिर माडा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. माडा कर्मचारी अपने बकाए वेतन और कई मांगों के साथ गुरूवार से हड़ताल कर दी है. वहीं पहले दिन कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया है. मांगे पूरी नहीं होने तक कर्मचारी अपना आंदोलन जारी रखने की बात कही है. कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार और हड़ताल से 12 लाख की आबादी को पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें- सीएम के ऊपर हमलावर बीजेपी सांसद के डिग्री मामले में पार्टी ने किया बचाव, लेकिन उनके आरोपों पर हुई खामोश
झरिया में माडा के लगभग 600 कर्मचारियों ने 44 महीने का बकाए वेतन की मांग को लेकर कार्य का बहिष्कार किया है. वहीं कर्मियों ने मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है. झमाडा कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार होने से झारिया कतरास, केंदुआ और अन्य क्षेत्रों में 12 लाख की आबादी पानी के लिए किल्लत से झेलनी पड़ सकती है. 17 तारीख को धनबाद उपायुक्त, माडा एमडी और एसडीओ को बकाए वेतन भुगतान की मांग को लेकर आवेदन दिया गया था. कार्रवाई नहीं होने से 27 तारीख को कार्य बहिष्कार की दी थी. वहीं आज से कर्मियों ने पूरे झरिया क्षेत्र में पानी की सप्लाई रोक कर हड़ताल पर चले गए है. बता दें कि वेतन की लगातार मांग के बाद झरिया के माडा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया है. अब सभी माडा कर्मी अपने बकाए वेतन के लिए आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर लिया है.