धनबाद: जिले के टेलीफोन एक्सचेंज रोड में धनबाद नगर निगम के कम्पेक्टर स्टेशन के निर्माण का स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. इसके खिलाफ नागरिक परिषद टेलीफोन एक्सचेंज रोड, धोबाटांड शास्त्री नगर ईस्ट धनबाद की और से रविवार की सुबह बैंक मोड़, पुराना बाजार और बिरसा मुंडा चौक तक जन आक्रोश रैली निकाली गई. आक्रोश रैली के माध्यम से लोगों ने कंपैक्टर स्टेशन का विरोध जताया है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में 'सेक्सटॉर्शन' बना साइबर अपराधियों का नया हथकंंडा, 2 गिरफ्तार
कम्पेक्टर स्टेशन के विरोध में सड़क जाम
नागरिक परिषद के लोगों ने बिरसा मुंडा चौक के पास सड़क जाम कर अपना विरोध जताया है. विरोध कर रहे लोगों ने कि माने तो नगर निगम धनबाद की ओर से टेलीफोन एक्सचेंज रोड में कम्पेक्टर ट्रांसफर स्टेशन के निर्माण से यहां का वातावरण दूषित हो जाएगा. उनकी माने तो इससे यहां के लोगों में सांस संबंधी बीमारी बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा नगर निगम का लोगों को बीमारी से बचाना है. इस प्रकार के निर्माण से यहां की स्थिति बदतर हो जाएगी. विरोध प्रदर्शन में बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स, पुराना बाजार चैंबर के पदधिकारियों समेत कई स्थानीय लोग भी शामिल हुए.
खाली स्थान पर बने कम्पेक्टर स्टेशन
बैंक मोड़ चैंबर के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने कहा कि कचरा निस्तारण के लिए कम्पेक्टर स्टेशन खाली स्थान पर बनाया जाना चाहिए. शहर के बीचो बीच घनी आबादी वाले इलाके में इसका निर्माण कही से सही नहीं है.
क्या है कम्पेक्टर स्टेशन
कम्पेक्टर स्टेशन में शहर के कई इलाकों से कूड़े को एकत्र कर एक साथ जमा किया जाता है. जिसके बाद इसके निस्तारण के लिए कई उपाय अपनाए जाते हैं. इसे शहर का कचरा घर के नाम से भी जाना जाता है.