ETV Bharat / city

चंद्र प्रकाश चौधरी रिजेक्टेड कैंडिडेट, जीत मेरी पक्की हैः जगरनाथ महतो - बाघमारा

चुनावी सरगर्मी काफी तेज है.हर ओर बयानबाजी का दौर चल रहा है. दावे किए जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही माहौल गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में भी है.

जगरनाथ महतो, विधायक
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 10:03 AM IST

बाघमारा, धनबादः गिरिडीह लोकसभा सीट झारखंड की हॉट सीट है. जहां एनडीए की ओर से चंद्रप्रकाश चौधरी मैदान में हैं. वहीं महागठबंधन ने अभी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. हालांकि क्षेत्र में चुनावी तपिश काफी बढ़ चुकी है.

जगरनाथ महतो, विधायक

जेएमएम की महिला समिति ने मिलन समारोह का आयोजन किया था. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक जगरनाथ महतो शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने एनडीए प्रत्याशी को रिजेक्टेड बताया. उन्होंने कहा कि चंद्र प्रकाश चौधरी दो बार चुनाव हार चुके हैं. साथ ही उन्होंने अपनी उपलब्धियों के बारे में भी कहा.

रवींद्र पांडेय पर चुटकी लेते हुए जगरनाथ महतो ने कहा कि वो मन में कोई कसक न रखें, चुनाव लड़ना चाहते हैं तो लड़ लें. उन्होंने कहा कि गिरिडीह से उनकी जीत पक्की है. अब केवल उनके नाम की घोषणा बाकी है. गुरूजी ने मुहर लगा दी है.

उन्होंने कहा कि पार्टी में मथुरा महतो और जेपी पटेल गिरिडीह सीट के लिये दावा कर रहे थे. मांगना उनका अधिकार है. मथुरा महतो बड़े भाई और जेपी पटेल छोटे भाई के समान हैं.

बाघमारा, धनबादः गिरिडीह लोकसभा सीट झारखंड की हॉट सीट है. जहां एनडीए की ओर से चंद्रप्रकाश चौधरी मैदान में हैं. वहीं महागठबंधन ने अभी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. हालांकि क्षेत्र में चुनावी तपिश काफी बढ़ चुकी है.

जगरनाथ महतो, विधायक

जेएमएम की महिला समिति ने मिलन समारोह का आयोजन किया था. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक जगरनाथ महतो शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने एनडीए प्रत्याशी को रिजेक्टेड बताया. उन्होंने कहा कि चंद्र प्रकाश चौधरी दो बार चुनाव हार चुके हैं. साथ ही उन्होंने अपनी उपलब्धियों के बारे में भी कहा.

रवींद्र पांडेय पर चुटकी लेते हुए जगरनाथ महतो ने कहा कि वो मन में कोई कसक न रखें, चुनाव लड़ना चाहते हैं तो लड़ लें. उन्होंने कहा कि गिरिडीह से उनकी जीत पक्की है. अब केवल उनके नाम की घोषणा बाकी है. गुरूजी ने मुहर लगा दी है.

उन्होंने कहा कि पार्टी में मथुरा महतो और जेपी पटेल गिरिडीह सीट के लिये दावा कर रहे थे. मांगना उनका अधिकार है. मथुरा महतो बड़े भाई और जेपी पटेल छोटे भाई के समान हैं.

Intro:बाघमारा -- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखण्ड में जो छवि उभरकर सामने आ रही है,जिसे देख यह कहना गलत नही होगा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र आज सूबे के लिए हॉटसीट बन चुका है।और इस सीट पर जुबानी जंग भी चरम पर देखने को मिल रहा है।
एक तरफ जहाँ एनडीए उम्मीदवार आजसू के विधायक राज्य मंत्री चन्द्रप्रकाश चौधरी हैं वहीं दूसरी तरफ यूपीए के उम्मीदवार जेएमएम नेता डुमरी विधायक जगरनाथ महतो हैं।
आज जेएमएम के महिला समिति द्वारा हरिणा दिवान प्लेश में पार्टी प्रखण्ड अध्यक्ष प्रेमा पांडेय की अध्यक्षता में मिलन समाहरोह का आयोजन किया गया।जिस मुख्य अतिथि के रूप में डुमरी विधायक जगरनाथ महतो रहे।नुतन सिंह के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओ ने जेएमएम में शामिल हुई।Body:मिलन समाहरोह में जेएमएम विधायक ने कहा कि सीपी चौधरी जो एनडीए के गिरिडीह प्रत्यासी है वे रिजेक्ट कंडीडेट है।हजारीबाग से दो बार हारे हुए कंडीडेट है।मैंने विधानसभा में क्या काम किया इसकी उपलब्धि डुमरी अनुमंडल का अस्तित्व में आना है।सीपी चौधरी रामगढ़ के मंत्री नही पूरे झारखंड के मंत्री है।वे बताये क्या विकास काम किये है।रविंद्र पांडेय के चुनाव लड़ने के सवाल में कहा कि वे मन मे टस्क नही रखे।चुनाव लड़ ही ले।गिरिडीह लोकसभा से मेरी जीत पक्की है।मेरे उमीदवार की घोषणा केवल बाकी है।गुरुजी का मोहर लग चुका है।मेरे पार्टी के मथुरा महतो तथा जेपी पटेल गिरिडीह सीट के लिये दावा कर रहे तो मांगना उनका अधिकार है।मथुरा महतो बड़े भाई तथा जेपी पटेल छोटे भाई के समान है।25 सालों में एक अच्छा काम शिलान्यास का रविन्द्र पान्डेय ने किया था।लेकिन जमीन अधिग्रहण के बात पर कोई जवाब नही दिए थे।
बाइट -- जगरनाथ महतो(डुमरी विधायक)-01ओर 02Conclusion:अब तो ये आने वाला समय ही बताएगा कि गिरिडीह लोकसभा में अपना परचम महागठबंधन प्रत्यासी लहराएगा या फिर एनडीए प्रत्यासी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.