धनबाद: जिले के धनबाद विधानसभा सीट से एक ऐसे निर्दलीय प्रत्याशी हैं जो सातवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले लोकसभा का भी चुनाव इन्होंने लड़ा था और इस बार विधायक के चुनाव में भी जनता के बीच हैं. यह हमेशा ही जुगाड़ गाड़ी से अपनी वोट का जुगाड़ करने के लिए लोगों के बीच जाते हैं.
निर्दलीय प्रत्याशी केसी सिंहराज लोगों के बीच हमेशा ही प्रत्याशी के रूप में रहते हैं और इनका वोट मांगने का तरीका अनोखा होता है. यह जुगाड़ गाड़ी में खड़े होकर लोगों का अभिवादन करते हैं और सभी से हाथ जोड़कर वोट मांगते रहते हैं. जुगाड़ गाड़ी से वोट मांगने के पीछे उनका तर्क है कि जनता के पैसों का ज्यादा दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. ये जुगाड़ गाड़ी में खुद वोट मांगते हैं इसके अलावा एक अन्य नैनो गाड़ी में चुनाव प्रचार होता है. पूरे विधानसभा में मात्र वोट मांगने का यही दो तरीका है. इनका कहना है कि अगर जनता इन्हें आशीर्वाद देती है तो जनता कि जो कुछ भी अपेक्षाएं हैं सभी को पूरा करने का काम करेंगे.
ये भी देखें- झरिया की जंग में दो परिवार आमने-सामने, एक है देवरानी-जेठानी तो दूसरा चाचा-भतीजा
धनबाद में चर्चा का विषय
आज के इस चकाचौंध वाली दुनिया में जहां लोग हजारों मोटरसाइकिल लेकर जुलूस निकाल रहे हैं. नए-नए एलईडी, डीजे आदि के जरिए चुनाव प्रचार हो रहा है वहां पर इस निर्दलीय प्रत्याशी के प्रचार करने का अनोखा तरीका पूरे धनबाद में चर्चा का विषय बना हुआ है.