धनबाद: झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी पार्टी युद्धस्तर पर चुनाव की तैयारी कर रही है. जो सत्ताधारी पार्टी के नेता हैं वे अपने 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धि बता रहे हैं. बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र में क्या-क्या मुख्य कार्य किए हैं.
'स्कूल को अपग्रेड कराने का काम किया'
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो का कहना है कि 90 से 95 फीसदी जनता की समस्याओं का निदान करने का प्रयास उन्होंने किया है. उन्होंने कहा कि यहां बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके इसके लिए कई ऐसे विद्यालय जिन्हें मिडिल से हाई स्कूल और हाई स्कूल से प्लस टू स्कूल में अपग्रेड कराने का काम किया है. पिछले 20 सालों से जर्जर हो चुकी सड़कों को टेंडर के माध्यम से उन्हें दुरुस्त कराने का काम किया है.
ये भी पढ़ें: RU का 33वां दीक्षांत समारोह: 10 टॉपर्स को राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा गोल्ड मेडल
'लोगों को रोजगार दिलाया'
ढुल्लू महतो ने कहा कि स्थानीय लोगों को बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनियों में नियोजन दिलाने का काम किया है. सरकार से आग्रह कर दो से तीन कोलडंप खुलवाए, जिसमें हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है. 40 से 50 हजार प्रधानमंत्री आवास बनवाया गया है. तीन एफसीआई गोदाम बनवाए गए. उन्होंने कहा कि बाघमारा को लोग आज राम मंदिर के नाम से जानते हैं. राम मंदिर का निर्माण भी उनके द्वारा कराया गया है. इसके साथ ही 50 से अधिक मंदिरों का जीर्णोद्धार किया गया है.