धनबादः जिले के निरसा थाना प्रभारी उमेश प्रसाद के नेतृत्व में निरसा थाना क्षेत्र के थापर नगर स्थित मॉडर्न फ्यूज इंडस्ट्रीज में दलबल के साथ छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान अवैध कोयला लदा एक ट्रक जब्त किया है. ट्रक में लगभग 20 टन अवैध कच्चा कोयला लदा हुआ पाया गया है.
ये भी पढ़ें- रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मोहल्लों में नाकेबंदी, राजस्थान कलेवालय होटल सील
निरसा थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधर पर यह कार्रवाई की गई है. इस कोयला भट्ठा में अवैध कच्चा कोयला साइकिल से लेकर ट्रक में लोडकर कहीं बाहर भेजा जा रहा है. जिसके बाद पुलिस टीम ने औचक छापेमारी की. अवैध कोयला सहित ट्रक को जब्त कर लिया गया है. जब्त ट्रक को पुलिस थाने ले आई और संबंधित संचालकों पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है. बता दें कि बड़े पैमाने पर लॉकडाउन के दौरान कोयले की तस्करी की जा रही है. समय-समय पर पुलिस छापेमारी करती है, लेकिन कोयला माफिया फिर से सक्रिय हो जाते हैं.