धनबाद: कोयलांचल स्थित देश के जाने माने शिक्षण संस्थान आईआईटी आईएसएम धनबाद में ऑफलाइन परीक्षा लिए जाने को लेकर छात्रों ने जमकर बवाल मचाया. छात्र ऑनलाइन परीक्षा लेने की मांग पर अड़े थे. ऑफलाइन परीक्षा का विरोध करते हुए छात्र धरने पर बैठ गए. इस दौरान आईआईटी आईएसएम में विवादित नारे भी लगाए गए.
धनबाद आईआईटी आईएसएम में पढ़ने वाले छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा लिए जाने के विरोध में एडमिन ब्लॉक का घेराव कर दिया. सैकड़ों छात्रों ने एडमिन ब्लॉक के सामने आईआईटी प्रबंधन के सामने इकट्ठा हुए और नारेबाजी की. छात्रों का तर्क है कि तमाम पढ़ाई ऑनलाइन की गई है. कई छात्रों ने अपने आपको ऑफलाइन परीक्षा के लिए प्रिपेयर नहीं किया है. ऐसे में ऑफलाइन परीक्षा लेने से उनका बड़ा नुकसान होगा.
ये भी पढ़ें: Fraud in Dhanbad: धनबाद IIT-ISM में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, तफ्तीश में जुटी पुलिस
IIT-ISM प्रबंधन ने ऑफलाइन परीक्षा लेने का फरमान जारी किया है और ऑनलाइन परीक्षा देने से साफ इनकार कर दिया है. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में छात्र धरने पर बैठ गए. कहा जा रहा है कि इस बीच कुछ छात्रों ने आजादी के नारे लगाए जिससे आईआईटी प्रबंधन सख्त हो गया और सभी छात्रों को हॉस्टल खाली करने का निर्देश दे दिया. जिसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि आईआईटी प्रबंधन ने इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है.