धनबाद: ईटीवी भारत लॉकडाउन के दौरान लगातार यह मुहिम चला रही है कि किसी को भी इस लॉकडाउन से परेशानी न हो. विशेषकर वैसे लोग जिनकी दो वक्त की रोटी का गुजारा बड़ी मुश्किल से हो पा रहा है.
ईटीवी भारत को धन्यवाद
मौजी साव का बेटा जिसका नाम जितेंद्र साव है. थैलेसीमिया से पीड़ित है. उसने ईटीवी भारत के संवाददाता नरेंद्र कुमार को फोन कर मामले की सूचना दी. संवाददाता ने स्थानीय विधायक राज सिन्हा से मिलकर पूरी बात बताई. जिसके बाद विधायक ने अपने कार्यकर्ता सोनू सिंह को भेजकर पीड़ित परिवार का हालचाल लिया. विधायक ने पहल करते हुए अपने कार्यकर्ता से पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री भेजवाई. सोनू सिंह ने ईटीवी भारत की इस पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी विधानसभा में यदि लोगों को परेशानी हो रही है तो वे बेझिझक अपनी बात विधायक के समक्ष रखें.
ये भी पढ़ें- कोविड-19: धनबाद पुलिस की अनोखी पहल, रात में सड़कों पर लोकगीतों से कर रहें जागरूक
विधायक के कार्यों की सराहना
वहीं, थैलेसीमिया से पीड़ित जितेंद्र साव ने ईटीवी भारत की इस पहल के लिए पूरे ईटीवी भारत परिवार के सदस्यों का आभार जताया है. साथ ही उन्होंने विधायक के कार्यों की भी सराहना की है.