ETV Bharat / city

ईटीवी भारत की पहल: लॉकडाउन के दौरान भूखे परिवार के पास पहुंचा अनाज

ईटीवी भारत लॉकडाउन के दौरान लगातार यह मुहिम चला रही है कि किसी को भी इस लॉकडाउन से परेशानी न हो. इसी कड़ी में हमारे संवाददाता को जितेंद्र साव नाम के युवक ने फोन कर खाने-पीने की समस्या के बारे में बताया. वहीं संवाददाता नरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी स्थानीय विधायक को दी और विधायक ने जरुरतमंद परिवार के पास अनाज पहुंचवाया.

Lockdown in jharkhand,  Corona effect, Corona Virus, Covid-19, Dhanbad Police, ETV Bharat Impact, कोरोना इफेक्ट, कोरोना वायरस, कोविड-19
जरुरतमंद को अनाज देते बीजेपी नेता
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 8:18 AM IST

धनबाद: ईटीवी भारत लॉकडाउन के दौरान लगातार यह मुहिम चला रही है कि किसी को भी इस लॉकडाउन से परेशानी न हो. विशेषकर वैसे लोग जिनकी दो वक्त की रोटी का गुजारा बड़ी मुश्किल से हो पा रहा है.

देखें पूरी खबर
ईटीवी भारत की मुहिम
बता दें कि जिले के मटकुरिया के पास रहने वाले मौजी साव ठेले पर गुपचुप की दुकान चलाते हैं. किसी कार्य से वह अपने गांव गए थे, लेकिन लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद वह वापस नहीं लौट सके. परिवार में महिला और पुरुष मिलाकर कुल आठ लोग हैं. लॉकडाउन के बाद कुछ दिन तो जैसे तैसे रोटी का निवाला मुंह में चला गया. लेकिन फिर बाद में खाने को इनके घर में कुछ नहीं बचा.
संवाददाता नरेंद्र कुमार

ईटीवी भारत को धन्यवाद

मौजी साव का बेटा जिसका नाम जितेंद्र साव है. थैलेसीमिया से पीड़ित है. उसने ईटीवी भारत के संवाददाता नरेंद्र कुमार को फोन कर मामले की सूचना दी. संवाददाता ने स्थानीय विधायक राज सिन्हा से मिलकर पूरी बात बताई. जिसके बाद विधायक ने अपने कार्यकर्ता सोनू सिंह को भेजकर पीड़ित परिवार का हालचाल लिया. विधायक ने पहल करते हुए अपने कार्यकर्ता से पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री भेजवाई. सोनू सिंह ने ईटीवी भारत की इस पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी विधानसभा में यदि लोगों को परेशानी हो रही है तो वे बेझिझक अपनी बात विधायक के समक्ष रखें.

ये भी पढ़ें- कोविड-19: धनबाद पुलिस की अनोखी पहल, रात में सड़कों पर लोकगीतों से कर रहें जागरूक

विधायक के कार्यों की सराहना
वहीं, थैलेसीमिया से पीड़ित जितेंद्र साव ने ईटीवी भारत की इस पहल के लिए पूरे ईटीवी भारत परिवार के सदस्यों का आभार जताया है. साथ ही उन्होंने विधायक के कार्यों की भी सराहना की है.

धनबाद: ईटीवी भारत लॉकडाउन के दौरान लगातार यह मुहिम चला रही है कि किसी को भी इस लॉकडाउन से परेशानी न हो. विशेषकर वैसे लोग जिनकी दो वक्त की रोटी का गुजारा बड़ी मुश्किल से हो पा रहा है.

देखें पूरी खबर
ईटीवी भारत की मुहिमबता दें कि जिले के मटकुरिया के पास रहने वाले मौजी साव ठेले पर गुपचुप की दुकान चलाते हैं. किसी कार्य से वह अपने गांव गए थे, लेकिन लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद वह वापस नहीं लौट सके. परिवार में महिला और पुरुष मिलाकर कुल आठ लोग हैं. लॉकडाउन के बाद कुछ दिन तो जैसे तैसे रोटी का निवाला मुंह में चला गया. लेकिन फिर बाद में खाने को इनके घर में कुछ नहीं बचा.
संवाददाता नरेंद्र कुमार

ईटीवी भारत को धन्यवाद

मौजी साव का बेटा जिसका नाम जितेंद्र साव है. थैलेसीमिया से पीड़ित है. उसने ईटीवी भारत के संवाददाता नरेंद्र कुमार को फोन कर मामले की सूचना दी. संवाददाता ने स्थानीय विधायक राज सिन्हा से मिलकर पूरी बात बताई. जिसके बाद विधायक ने अपने कार्यकर्ता सोनू सिंह को भेजकर पीड़ित परिवार का हालचाल लिया. विधायक ने पहल करते हुए अपने कार्यकर्ता से पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री भेजवाई. सोनू सिंह ने ईटीवी भारत की इस पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी विधानसभा में यदि लोगों को परेशानी हो रही है तो वे बेझिझक अपनी बात विधायक के समक्ष रखें.

ये भी पढ़ें- कोविड-19: धनबाद पुलिस की अनोखी पहल, रात में सड़कों पर लोकगीतों से कर रहें जागरूक

विधायक के कार्यों की सराहना
वहीं, थैलेसीमिया से पीड़ित जितेंद्र साव ने ईटीवी भारत की इस पहल के लिए पूरे ईटीवी भारत परिवार के सदस्यों का आभार जताया है. साथ ही उन्होंने विधायक के कार्यों की भी सराहना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.