धनबाद: नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती के मौके पर रविवार को गूगल मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें भारत समेत दस देशों ने भाग लिया. मीटिंग में गोमो को भी आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान म्यूजियम और गोमो में बने आरओबी को नेताजी के नाम पर रखने की मांग की गई.
ये भी पढ़ें- Lalji Yadav Death Case: राज्यपाल से मिलीं केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, सीबीआई जांच की मांग
महानिष्क्रमण दिवस पर गूगल मीट का आयोजन: गूगल मीट के दौरान गोमो के दर्जनों व्यक्ति गोमो स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो के बीच स्थापित नेताजी की प्रतिमा के समीप पहुंचे और उनके महानिष्क्रमण दिवस पर गूगल मीटिंग के माध्यम से लोगों को अवगत कराया. साथ हीं 18 जनवरी 1941 को नेताजी द्वारा तत्कालीन पेशावर मेल (अब कालका मेल) ट्रेन पकड़ने की बात बताई गई. इस दौरान गोमो में नेताजी से जुड़ी यादों को लेकर म्यूजियम तथा गोमो में बने आरओबी को नेताजी के नाम पर रखने की भी मांग की गई.
कई देशों के प्रतिनिधि हुए थे शामिल: गूगल मीटिंग के दौरान नेताजी के जन्म स्थली कटक, गोमो, कोलकाता, जापान, मलेशिया, रसिया, सिंगापुर,अंडमान सहित कई देशों ने भाग लिया.मौके पर जिला परिषद सदस्य हिरामन नायक,उप प्रधान अप्पू चटर्जी,समाजसेवी कपिल सिंह,धीरज कुमार,गुरमीत सिंह,राजेश प्रसाद, अधिवक्ता सोमनाथ प्रसाद,तरुण दत्ता, सैंकी गुप्ता,नरेश पासवान सहित कई लोग मौजूद थें.