धनबाद: बाघमारा के सोनारडीह ओपी क्षेत्र के राजाकोठी एलएनजी साइडिंग जाने वाले मार्ग पर गोफ बन गया है. गोफ बनने से गैस रिसाव शुरू हो गया है. जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं. जिस स्थान पर यह गोफ बना है वह फायर एरिया में आता है. इस क्षेत्र में लगातार गोफ और गेस रिसाव की घटनाएं होती रहती हैं. जिस कारण आस पास के स्थानीय भय के माहौल में अपनी जिंदगी गुजारने को विवश हैं.
ये भी देखें- कोरोना संक्रमित होने पर हॉस्पिटल का क्या है रूल, ईटीवी भारत ने पूरे सिस्टम का किया पड़ताल
बता दें कि लगातार यहां गोफ और गैस रिसाव की घटना होती रहती है. जहा गोफ हुआ है, वहां कई घर हैं. इस घटना से सभी सकते में हैं. गोफ 10 मीटर से अधिक गहरा बन गया है. अभी तक प्रबंधन ने भराई का काम नहीं शुरू किया है. इससे लोगों में गुस्सा है. ब्लॉक 4 कोलियरी के पीओ केके सिन्हा ने बताया कि फायर एरिया है. गोफ से कोई खतरा नहीं है. जल्द ही पेलोडर से भराई कर दी जाएगी.