ETV Bharat / city

धनबाद में जोरदार आवाज के साथ धंस गई जमीन, गोफ से होने लगा गैस का रिसाव - धनबाद में बना गोफ

धनबाद के डोमगढ़ में अचानक सड़क के बीचो-बीच जोरदार आवाज के साथ एक गोफ बन गया है. जिसके बाद गोफ के अंदर से आग और गैस का रिसाव होने लगा. जिससे क्षेत्र के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

goff-built-on-road-in-dhanbad
गोफ
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 12:43 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 1:02 PM IST

धनबाद: बीसीसीएल एरिया 3 गोविंदपुर के अंतर्गत डोमगढ़ में अचानक जमीन धंस गई. जिसके कारण एक बड़ा गोफ बन गया. गोफ के अंदर से तेजी के साथ गैस और आग निकल रही है. घटना के बाद से लोगों में दशहत का माहौल है. हालांकि बीसीसीएल की ओर से गोफ भराई और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- धनबाद में बीच सड़क पर बना गोफ, इलाके में सनसनी


स्थानीय लोगों के अनुसार अचानक जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस गई. जमीन धंसने के साथ ही एक बड़ा गोफ बना गया. जिससे तेजी के साथ आग व गैस निकलने लगा. बता दें कि घटनास्थल के आसपास करीब 20 हजार की आबादी है. घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. कतरास- महुदा मुख्य सड़क मार्ग के 100 मीटर की दूरी पर यह गोफ बना है. यदि सड़क पर यह गोफ बनता तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. फिलहाल बीसीसीएल की ओर से बालू और मिट्टी से गोफ की भराई की जा रही है.

देखें वीडियो

बता दें कि झरिया और आसपास के क्षेत्र में भू-धंसान और गैस रिसाव का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन यहां ऐसी घटना होती रहती है. जिससे लोगों में डर हमेशा बना रहता है. बरसात में यह खतरा और भी बढ़ जाता है. ऐसी ही घटना बीते दिन भी केंदुआडीह यूसीसी इंफ्रा आउटसोर्सिंग के पास हुई थी. जहां अचानक धरती फट गई थी. जिसमें एक व्यक्ति गिर गया था. गड्डे में गिरने से व्यक्ति बुरी तरह आग से झुलस गया था.

धनबाद: बीसीसीएल एरिया 3 गोविंदपुर के अंतर्गत डोमगढ़ में अचानक जमीन धंस गई. जिसके कारण एक बड़ा गोफ बन गया. गोफ के अंदर से तेजी के साथ गैस और आग निकल रही है. घटना के बाद से लोगों में दशहत का माहौल है. हालांकि बीसीसीएल की ओर से गोफ भराई और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- धनबाद में बीच सड़क पर बना गोफ, इलाके में सनसनी


स्थानीय लोगों के अनुसार अचानक जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस गई. जमीन धंसने के साथ ही एक बड़ा गोफ बना गया. जिससे तेजी के साथ आग व गैस निकलने लगा. बता दें कि घटनास्थल के आसपास करीब 20 हजार की आबादी है. घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. कतरास- महुदा मुख्य सड़क मार्ग के 100 मीटर की दूरी पर यह गोफ बना है. यदि सड़क पर यह गोफ बनता तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. फिलहाल बीसीसीएल की ओर से बालू और मिट्टी से गोफ की भराई की जा रही है.

देखें वीडियो

बता दें कि झरिया और आसपास के क्षेत्र में भू-धंसान और गैस रिसाव का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन यहां ऐसी घटना होती रहती है. जिससे लोगों में डर हमेशा बना रहता है. बरसात में यह खतरा और भी बढ़ जाता है. ऐसी ही घटना बीते दिन भी केंदुआडीह यूसीसी इंफ्रा आउटसोर्सिंग के पास हुई थी. जहां अचानक धरती फट गई थी. जिसमें एक व्यक्ति गिर गया था. गड्डे में गिरने से व्यक्ति बुरी तरह आग से झुलस गया था.

Last Updated : Aug 11, 2021, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.