धनबाद: जिले के बाघमारा प्रखंड में बुधवार को भाजपा की आमसभा सह मिलन समाहरोह का आयोजन किया गया था. जहां एफएसटी के दीपक रवानी ने भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बच्चू राय पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया. वहीं, पुलिस को दिए लिखित शिकायत में एफएसटी में शामिल शिकायतकर्ता दीपक रवानी ने अपने दिए प्रतिवेदन में बताया कि डुमरा मोड़ से हरिणा मोड़ तक बहुत सारे पेड़ों, निजी दुकानों और निजी घरों में भाजपा का झंडा लगाया गया था. जिसका वीडियो वायरल हो रहा था.
वायरल वीडियो के आधार पर एफएसटी ने कुछ निजी दुकानदारों और मकान मालिकों से सामूहिक पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान बलदेव रजवार, संतोष रवानी, कन्हैया प्रसाद, रंजीत कुमार रजक, राहुल कुमार सभी ने बताया कि बिना अनुमति लिए पार्टी का झंडा घरों और दुकानों में लगाया गया. उसी आधार पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला बनता है.
ये भी देखें- धनबाद विधानसभा सीट पर विकास रंजन होंगे LJP के उम्मीदवार, कहा- जनता मेरे साथ
एफएसटी के दीपक रवानी ने कहा कि भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज वायरल वीडियो के आधार पर किया गया है. थाना प्रभारी संतोष कुमार झा ने बताया कि शिकायत के आधार पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष के खिलाफ कांड संख्या 49/19 भादवि की धारा 171 (एफ),188,123 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.