धनबाद: पिछले 11 तारीख की रात को 30 से 35 की संख्या में आए अपराधियों ने कोलकर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. घटना की रात लूटे गए केबल भी पुलिस ने बरामद किये हैं.
सिटी एसपी आर रामकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला बहाल कोलियरी में 30 से 35 अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में रियाज अंसारी, निसार अंसारी, सरफराज अंसारी और हासिम अंसारी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-सदन के बाहर पक्ष-विपक्ष का प्रदर्शन, दोनों ने एक-दूसरे पर साधा निशाना
इसके अलावे कुल 13 अभियुक्त इस मामले में बनाए गए है. मिनहाज अंसारी, गुलाम अंसारी, मोनू अंसारी, निसार अंसारी, करिअप्पा अंसारी, मकसूद अंसारी, वसीम अंसारी, सज्जाद अंसारी, मुन्ना अंसारी, समेत कुल 13 अपराधियों की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के अनुसार यह एक पूरा गिरोह है जो कोलियरी क्षेत्रों में कोलकर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे थे.