धनबाद: जिले के बाघमारा के मंदरा पंचायत अंतर्गत अपर मंदरा निवासी कौशल्या देवी ने पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शंकर बेलदार पर दबंगई का आरोप लगाया है. महिला की माने तो शंकर बेलदर जबरन उनके घर का बिजली कनेक्शन और पानी कनेक्शन काट देते हैं. इसका सूचना बरोरा थाना को भी दिया गया जिसके बाद थाना की मदद से दोबारा बिजली और पानी का कनेक्शन करवाया गया.
इसके बाद फिर से शंकर बेलदार ने कनेक्शन काट दिया. महिला ने कहा कि पिछले 03 जून से बिना बिजली-पानी के जीने को मजबूर हैं. महिला ने मामले में लिखित शिकायत बरोरा थाना को दी है. साथ ही धनबाद पुलिस कप्तान से भी लिखित सूचना देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें- पंक्चर मिस्त्री का देसी जुगाड़, घर बैठे बनाई इलेक्ट्रिक साइकिल
हालांकि, एसएसपी ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से महिला चिंतित है. महिला के पति दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं और यहां महिला भी मजदूरी कर अपना घर चलाती है. अपना और अपने बच्चों का कोई सहारा नहीं होने के कारण दहशत में जी रही है.
फरार चल रहा आरोपी
मामले पर बरोरा थाना प्रभारी ने कहा कि गांव में बिजली और पानी का कनेक्शन स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन ने दिया है. जिस पर सबका अधिकार है, पर शंकर बेलदार इस महिला को बिजली और पानी को लेकर क्यों परेशान कर रहे हैं. यह अब तक पता नहीं चल पा रहा है. लिखित शिकायत के आलोक में शंकर बेलदार से पूछताछ करने पर ही मामले का पटाक्षेप हो पायेगा. कार्रवाई को लेकर लगातार छापेमारी जारी है. फिलहाल शंकर बेलदार फरार है.