धनबाद: जिले में रामनवमी त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे. इसको लेकर शनिवार को सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस ने बताया कि रामनवमी के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही संवेदनशील जगहों को चिन्हित किया गया है. इन जगहों पर सादे लिबास में पुलिस की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि पहली बार कई थाना क्षेत्रों में रबर बुलेट भी पुलिस को दी गई है.
यह भी पढ़ेंःधनबाद के निरसा में रामनवमी से पहले निकाला गया फ्लैग मार्च, लोगों से अफवाहों से दर रहने की अपील
कोरोना संक्रमण काल के 2 साल बाद इस बार रामनवमी त्योहार मनाया जा रहा है. इससे आमलोगों में काफी उत्साह है. जिले में विधि व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हो. इसको लेकर धनबाद जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है. मजिस्ट्रेट के साथ साथ अतिरिक्त पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की गई है. यह व्यवस्था जिले के सभी 56 थाना क्षेत्रों में की गई है. जिले के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया, जिसमें एसएसपी संजीव कुमार सहित सभी आलाधिकारी शामिल हुए.
गोविंदपुर थाना क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार और थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. दोनों पदाधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी का त्योहार मनाएं. किसी परिस्थिति में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने नहीं दें. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से तय किए गए गाइडलाइन के अनुरूप रामनवमी शोभा यात्रा निकालें और निर्धारित समय सीमा में यात्रा समाप्त कर दें.