धनबाद: कोयलांचल धनबाद का वासेपुर इलाका हमेशा सुर्खियों में रहता है. एक बार फिर से गैंग्स ऑफ वासेपुर सुर्खियों में आया है. जहां जमीन विवाद में गोली चलने की बात सामने आ रही है. भुक्तभोगीयों ने बैंक मोड़ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की और पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
घटना की शिकायत नसीम उर्फ डोलू ने बैंक मोड थाने में की है. उसकी शिकायत पर पुलिस ने प्रिंस खान और उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. थाने में दिए गए आवेदन में शिकायत की गई है कि फहीम खान की जमीन पर वह बुनियाद का काम कर रहा था. इस दौरान प्रिंस खान अपने साथियों के साथ पहुंचा और मारपीट करने लगा. जिसके बाद 5 लाख रंगदारी की मांग करने लगा और फायरिंग की गई, किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचे.
ये भी देखें- रांची: बिना ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट के बने बड़े भवनों के खिलाफ कार्रवाई, 20 बिल्डिंग को निगम की नोटिस
नसीम ने बताया कि मारपीट के कारण वह बेहोश होकर गिर पड़ा. पुलिस में शिकायत देकर भुक्तभोगी ने अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.