धनबाद: कोयलांचल में वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी बमबाजी आए दिन होते रहते हैं. खासकर कोयला खदानों में यह देखने को मिलता है. एक बार फिर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के करीबी राजेश गुप्ता के आवास के पास फायरिंग की गई है.
कोई हताहत नहीं
राजेश गुप्ता बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के काफी करीबी हैं और वह निचितपुर में रहते हैं. उनके आवास के गेट के पास अज्ञात अपराधियों ने हवाई फायरिंग की है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें- भूमि अधिग्रहण बिल सही, विपक्ष कर रही ओछी राजनीति: बन्ना गुप्ता
पुलिस कर रही जांच
इधर, सूचना मिलने पर कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल मौके पर दलबल के साथ पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए हैं.