धनबादः जिला में कतरास थाना क्षेत्र के राजस्थानी धर्मशाला के पास दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. इस घटना 3 लोगों को गोली लगी है. सभी को जख्मी हालत में सभी को अस्पताल भेजा गया है. जिसमें एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बाकी का इलाज किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस ने मौके से 6 खोखा बरामद किया है. व्यवसाय को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग की बात कही जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- फायरिंग और बमबाजी से थर्राया धनबाद, बाल-बाल बचे आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी
गोलीबारी की घटी इस घटना में नीरज तिवारी की मौत हो गई है. वहीं रोहित गुप्ता और रौनक गुप्ता को भी गोली लगी है. गोलीबारी की घटना के बाद नीरज तिवारी को अशर्फी अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रौनक गुप्ता को भी अशर्फी अस्प्ताल लाया गया है जबकि रोहित गुप्ता का इलाज कतरास में चल रहा है.
अशर्फी अस्पताल पहुंची एसडीपीओ निशा मुर्मू ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों के की ओर से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. एसडीपीओ का कहना है कि रौनक गुप्ता रोहित गुप्ता और मृतक नीरज तिवारी तीनों आपस में पूर्व में दोस्त थे. तीनों का व्यवसाय भी साथ में ही चलता था. नीरज तिवारी के परिजनों का कहना है कि रौनक गुप्ता ने कई बार फोन कर उसे बुलाया था, उसके बुलाने के बाद ही यह घटना घटी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
घटना के बाद इस बात की चर्चा जोरों पर है कि इस गोलीबारी की घटना का मुख्य कारण कोयले का अवैध कारोबार है. हाल के दिनों में जिला में कोयले के अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है. इस कारोबार में ही तीनों नीरज तिवारी, राहुल गुप्ता और रौनक गुप्ता पहले साथ काम करते थे. बाद में नीरज तिवारी से रौनक गुप्ता और रोहित गुप्ता दोनों अलग हो गए. जिसके बाद ही रौनक गुप्ता और राहुल गुप्ता के बीच आपसी रंजिश शुरू हो गई थी.