ETV Bharat / city

धनबाद में ट्रांसपोर्टर और कोयला चोरों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग, कोई हताहत नहीं - धनबाद की खबरें

धनबाद में ट्रांसपोर्टर और कोयला चोरों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग की बात सामने आ रही है. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.

fight between transporter and coal thieves in dhanbad
fight between transporter and coal thieves in dhanbad
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 10:07 PM IST

धनबाद: धनबाद में ट्रांसपोर्टर और कोयला चोरों के बीच मारपीट हुई है. कहा जा रहा है कि बीसीसीएल की विश्वकर्मा परियोजना की धनसार सीएचपी के पास कोयला चोर और ट्रांसपोर्टर के स्टाफ आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. इस दौरान गोली चलाने की भी बात सामने आ रही है. दोनों पक्षों के बीच हुए झड़प के घंटों बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के दौरान पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार, धनसार सीएचपी के पास दर्जनों कोयला चोर हाइवा से कोयला उतार रहे थे. इस दौरान ट्रांसपोर्टर के मुंशी गुड्डू उर्फ शमशाद खान, सूरज सिंह समेत अन्य लोग लोग लाठी, डंडा लेकर वहां पहुंच गए. कोयला चोरों से गाली-गलौज करते हुए कोयला उतारने से रोकने लगे. इसी बीच गुड्डू, सूरज की हाथापाई संजय यादव से होने लगी. देखते-देखते दोनों ओर से जमकर मारपीट होने लगी. बताया जाता है कि इस मार्ग में कई वर्ष से दर्जनों परिवार के लोग हाइवा से कोयला चोरी कर अपना जीवन यापन करते हैं. हाल के दिनों में यहां से एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुई है. ट्रांसपोर्टर के लोग चाहते हैं कि कोयला चोरी न हो. यह बात कोयला चोरों को नागवार गुजर रही है.

ये भी पढ़ें: ROM कोयले के बदले हो रही स्टीम कोयले की ढुलाई, पीएम मोदी से जांच की मांग


दोनों पक्षों ने धनसार थाना में शिकायत की है. एक पक्ष के एक महिला ने सूरज सिंह सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ धनसार थाना में शिकायत की है जिसमें कहा कि जब वह शौच के लिए जा रही थी तो सूरज और दो अन्य लोगों ने उसके साथ छेड़खानी की और दुष्कर्म की कोशिश की. उसके शोर मचाने पर लोग जुटने लगे तो सूरज के दो साथियों ने पिस्टल निकाल हवाई फायरिग की और फरार हो गए.

वहीं, दूसरे पक्ष के मुंशी शमशाद अहमद खान ने बुधन मंडल, संजय यादव और कारू यादव के खिलाफ 50 हजार रंगदारी मांगने और गोली चलाने का आरोप लगाया है. इन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि विश्वकर्मा परियोजना डिस्पैच के पास बैठे थे. तभी लोग पहुंचकर 50 हजार की रंगदारी मांगने लगे. नहीं देने पर मारपीट की. इसके बाद गोली चलाते हुए भाग गए. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में एमपीएल ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में हाइवा से कोयला चोरी का गोरखधंधा चल रहा है. हाइवा से कोयला उतारने वाले लोग रोड़ा बन रहे हैं. इस कारण अवैध धंधे में लगे लोग यह नहीं चाहते हैं कि रात मे कोयला चोर उनके धंधे मे खलल डालें. इस परियोजना से दो माह के अंदर एमपीएल की आड़ में हाइवा से कोयला टपाने का कई बार खुलासा हो चुका है। इसका ठींकरा धंधेबाज हाइवा से कोयला चोरी करने वालों पर फोड़ते हैं.


धनसार थाना प्रभारी राजकपूर का कहना है कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट और गोली चलाने की शिकायत की है. घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद कार्रवाई की जाएगी.

धनबाद: धनबाद में ट्रांसपोर्टर और कोयला चोरों के बीच मारपीट हुई है. कहा जा रहा है कि बीसीसीएल की विश्वकर्मा परियोजना की धनसार सीएचपी के पास कोयला चोर और ट्रांसपोर्टर के स्टाफ आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. इस दौरान गोली चलाने की भी बात सामने आ रही है. दोनों पक्षों के बीच हुए झड़प के घंटों बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के दौरान पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार, धनसार सीएचपी के पास दर्जनों कोयला चोर हाइवा से कोयला उतार रहे थे. इस दौरान ट्रांसपोर्टर के मुंशी गुड्डू उर्फ शमशाद खान, सूरज सिंह समेत अन्य लोग लोग लाठी, डंडा लेकर वहां पहुंच गए. कोयला चोरों से गाली-गलौज करते हुए कोयला उतारने से रोकने लगे. इसी बीच गुड्डू, सूरज की हाथापाई संजय यादव से होने लगी. देखते-देखते दोनों ओर से जमकर मारपीट होने लगी. बताया जाता है कि इस मार्ग में कई वर्ष से दर्जनों परिवार के लोग हाइवा से कोयला चोरी कर अपना जीवन यापन करते हैं. हाल के दिनों में यहां से एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुई है. ट्रांसपोर्टर के लोग चाहते हैं कि कोयला चोरी न हो. यह बात कोयला चोरों को नागवार गुजर रही है.

ये भी पढ़ें: ROM कोयले के बदले हो रही स्टीम कोयले की ढुलाई, पीएम मोदी से जांच की मांग


दोनों पक्षों ने धनसार थाना में शिकायत की है. एक पक्ष के एक महिला ने सूरज सिंह सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ धनसार थाना में शिकायत की है जिसमें कहा कि जब वह शौच के लिए जा रही थी तो सूरज और दो अन्य लोगों ने उसके साथ छेड़खानी की और दुष्कर्म की कोशिश की. उसके शोर मचाने पर लोग जुटने लगे तो सूरज के दो साथियों ने पिस्टल निकाल हवाई फायरिग की और फरार हो गए.

वहीं, दूसरे पक्ष के मुंशी शमशाद अहमद खान ने बुधन मंडल, संजय यादव और कारू यादव के खिलाफ 50 हजार रंगदारी मांगने और गोली चलाने का आरोप लगाया है. इन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि विश्वकर्मा परियोजना डिस्पैच के पास बैठे थे. तभी लोग पहुंचकर 50 हजार की रंगदारी मांगने लगे. नहीं देने पर मारपीट की. इसके बाद गोली चलाते हुए भाग गए. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में एमपीएल ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में हाइवा से कोयला चोरी का गोरखधंधा चल रहा है. हाइवा से कोयला उतारने वाले लोग रोड़ा बन रहे हैं. इस कारण अवैध धंधे में लगे लोग यह नहीं चाहते हैं कि रात मे कोयला चोर उनके धंधे मे खलल डालें. इस परियोजना से दो माह के अंदर एमपीएल की आड़ में हाइवा से कोयला टपाने का कई बार खुलासा हो चुका है। इसका ठींकरा धंधेबाज हाइवा से कोयला चोरी करने वालों पर फोड़ते हैं.


धनसार थाना प्रभारी राजकपूर का कहना है कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट और गोली चलाने की शिकायत की है. घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.