धनबाद: झरिया के पाथरडीह थाना क्षेत्र के कामिनी कल्याण गेट के पास विक्रम पासवान की बिचाली दुकान में अचानक आग लग गई. हादसे में लगभग 8 हजार रुपए की बिचाली जलकर खाक हो गई. वहीं, घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पाथरडीह पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को फोनकर सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें-ये भी पढ़ें-RIMS के ब्लड बैंक को बेहतर बनाने की पहल, मरीजों को अब सीधे वार्ड में मिलेगा ब्लड
घटना के सम्बंध में दुकान संचालक विक्रम पासवान ने बताया कि बिचाली लोड गाड़ी आई हुई थी. गाड़ी खाली करने का काम चल रहा था. इस दौरान अचानक आग लग गई. घटना की सूचना पर झरिया और सिंदरी अग्निशमन विभाग की 2 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.