धनबाद: जिले के गोमो स्थित शर्मा कॉलोनी में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शॉर्ट-सर्किट के कारण एक बिचाली लदी गाड़ी में अचानक आग लग गई. हालांकि, स्थानीय लोगों की सूझबूझ और तत्परता से एक हादसा होते होते टल गया. जानकारी के अनुसार बिचाली लदी गाड़ी मोहल्ले की ओर जा रही थी, इस दौरान शर्मा कॉलोनी में उक्त गाड़ी ऊपर से गुजरे विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गई. तार के संपर्क में आते ही पूरे बिचाली में आग लग गई और पूरा मोहल्ला धुएं से पूरी तरह भर गया.
वहीं, बिचाली लदी गाड़ी में आग लगते ही लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और विद्युत विभाग से संपर्क कर बिजली कटवायी गयी. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. सूचना मिलते ही हरिहरपुर थाना के सुदामा राम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इधर, धनबाद से फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया गया था.
ये भी पढ़ें-किसानों ने दी दिल्ली जाम करने की चेतावनी, कहा- सशर्त बातचीत मंजूर नहीं
अगर लोगों ने सूझबूझ और तत्परता का परिचय न दिया होता तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था और आग आस पास के घरों को भी अपने आगोश में ले लेती. आग बुझाने में पप्पू कुमार, नरेंद्र प्रसाद, सत्यम कुमार, शिवम कुमार, मनीष कुमार, उमा गुप्ता, पुतुल गुप्ता, डॉली सिन्हा, सोनी, आयुष सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा.