धनबाद: बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो (MLA Dhullu Mahto) का विवादों से पुराना नाता रहा है. विधायक पर एक बार फिर संकट का बादल घिर गया है. ढुल्लू महतो के खिलाफ बरोरा थाना में एक कंपनी के मालिक से रंगदारी मांगने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने इस मामले में विधायक ढुल्लू महतो के अलावा रामेश्वर महतो आनंद महतो सहित आठ दस अज्ञात लोगों को भी अभियुक्त बनाया है. पुलिस ने रियाज कुरैशी के शिकायत पर मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: धनबाद जज मौत मामलाः सीसीटीवी फुटेज वायरल करने वाले सब-इंस्पेक्टर सस्पेंड, शिकंजे में 17 संदिग्ध
सोनारडीह से बीसीसीएल के शताब्दी माइंस के बीच रेलवे लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. बाघमारा के मॉडर्न इंटरप्राइजेज के मालिक रियाज कुरैशी ने विधायक ढुल्लू महतो पर रंगदारी के लिए काम बंद करवाने का आरोप लगाया था और एसएसपी से भी गुहार लगाई थी. अब इस मामले में विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
रियाज ने विधायक पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप
रियाज कुरैशी ने बताया है कि विधायक ढुल्लू महतो ने रेलवे ब्रिज और रेलवे ट्रैक निर्माण कार्य में रंगदारी नहीं देने पर काम बंद कराने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत जान से मार देने की धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई गई थी.
इसे भी पढ़ें: धनबाद में रिटायर्ड कोलकर्मी से 2 लाख की लूट, अपराधी फरार
कंपनी को हो रहा नुकसान
शिकायतकर्ता के मुताबिक बाघमारा के सोनारडीह रेलवे फाटक से BCCL की शताब्दी माइंस तक HCPL-MBPL (J.V) कंपनी अर्थ वर्क, रेन्फोर्समेंटज वर्क, शटरिंग वर्क और RCC वर्क चल रहा है, लेकिन आए दिन विधायक ढुल्लू महतो के लोग कार्य स्थल पर आकर धमकी देते हैं और रंगदारी की मांग करते हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि विधायक के लोग जबरन मशीनों को बाहर निकाल कर काम भी बंद करा देते हैं. रियाज कुरैशी के मुताबिक यह सिलसिला पिछले छह महीने से जारी है, जिससे कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.