धनबादः घटिया मास्क की आपूर्ति करने वाले एचडी इंटरप्राइजेज के मालिक के खिलाफ सदर थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सिविल सर्जन द्वारा कराई गई जांच के बाद डीसी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.
कोविड 19 के कोरोना योद्धाओं को ट्रिपल लेयर मास्क उपलब्ध कराने के लिए आपदा प्रबंधन मद एवं विधायक मद से कुल 54 हजार 5 सौ मास्क की आपूर्ति एचडी इंटरप्राइजेज द्वारा की गई थी, लेकिन तय मानकों और निविदा में दिखाए गए नमूनों के अनुसार ट्रिपल लेयर मास्क की आपूर्ति नहीं की गई. सिविल सर्जन द्वारा मामले की शिकायत डीसी अमित कुमार से की गई थी. जिसके बाद अधिकारियों और डॉक्टरों की गठित टीम ने जांच के क्रम में मास्क की गुणवत्ता मानको के अनुसार सही नहीं पाया. कुछ मास्क की गुणवत्ता ठीक थी तो कुछ मास्क घटिया किस्म के पाए गए.
ये भी पढे़ं- पलामू: कोरोना पॉजिटिव मरीज का रांची और खूंटी से जुड़ा है तार, मौके पर पंहुची अधिकारियों की टीम
इस संबंध में एचडी इंटरप्राइजेज से स्पष्टीकरण मांगा गया. जिसमें एजेंसी के मालिक सतीश कुमार सिंह ने अपना गुनाह कुबूल करते हुए भारपाई करने का स्वीकार किया, साथ ही कहा कि भविष्य में ट्रिपल लेयर मास्क की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होने देंगे.
सिविल सर्जन की ओर से जिले के डीसी को जांच की पूरी रिपोर्ट सौंपी गईं, साथ ही कार्रवाई करने का आग्रह भी किया गया. जिला क्रय समिति के द्वारा सदर थाना में नमूने के अनुसार ट्रिपल लेयर मास्क की आपूर्ति नहीं करने एवं निविदा शर्तों का उल्लंघन को लेकर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.