धनबाद: कोयलांचल में लगातार ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिल रहा है. झारखंड राज्य आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने जो-जो सपने देखे थे और अपने मुख्यमंत्री रहने के कार्यकाल में जो विकास के कार्यों को उन्होंने पूरे झारखंड में शुरू करवाया था, किसी कारणवश पूरा नहीं हो पाया. उसे हेमंत सोरेन की सरकार पूरा करेगी. यह बातें सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शुक्रवार को धनबाद परिसदन में ईटीवी भारत से बात करते हुए कही.
'हेमंत सोरेन और झामुमो-कांग्रेस की गठबंधन सरकार मिलकर करेगी काम'
बता दें कि बीते दिनों धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड के छोटा अंबोना मोड़ में नेशनल हाइवे जीटी रोड पर बने अधूरे पड़े ट्रामा सेंटर के बारे में प्रमुखता से खबर दिखाई थी. इस खबर पर कृषि मंत्री ने संज्ञान लिया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन के कार्यकाल में जो-जो भी काम अधूरे पड़े हुए हैं उन्हें उनके बेटे हेमंत सोरेन और झामुमो-कांग्रेस की गठबंधन सरकार मिलकर पूरा करने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें- 10 साल पहले पिता शिबू सोरेन ने रखी थी नींव, क्या बेटा करेगा उद्घाटन ?
10 वर्षों के बाद भी इस ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य अधूरा
बीते दिनों गोविंदपुर इलाके के नेशनल हाइवे जीटी रोड में अधूरे पड़े ट्रामा सेंटर में अधूरा निर्माण होने के बाद कार्य अब तक रुका हुआ है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. 2009 में इस ट्रामा सेंटर का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने किया था. जनवरी 2011 में इस ट्रामा सेंटर का उद्घाटन होना था, लेकिन 10 वर्षों के बाद भी इस ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य अधूरा है. नेशनल हाइवे जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना होने के बाद लोगों को पीएमसीएच धनबाद, बीजीएच बोकारो और पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर रेफर करना पड़ता है. जिसके बाद इलाज में देर होने के कारण रास्ते में ही मरीजों की मौत हो जाती है.
ये भी पढ़ें- राज्य में बढ़ते कोरोना आंकड़े पर सरयू राय ने जताई चिंता, कहा- अब स्थिति भयावह
'शिबू सोरेन के अधूरे पड़े हर सपने को झारखंड में पूरा किया जाएगा'
इसी संदर्भ में ईटीवी भारत के संवाददाता ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन के हर अधूरे काम को झामुमो और कांग्रेस की गठबंधन सरकार अपने इस कार्यकाल में पूरा करके दिखाएगी. शिबू सोरेन के अधूरे पड़े हर सपने को झारखंड में पूरा किया जाएगा.