ETV Bharat / city

धनबाद में बत्ती गुल, बिजली विभाग को चाहिए सिर्फ एक बहाना - dhanbad news

धनबाद में बिजली गुल होने की समस्या से स्थानीय लगातार जूझ रहे हैं. बिजली विभाग कभी बारिश का बहाना बनाती है तो कभी तूफान का. अब लोगों को घंटों बिजली गायब रहने से पीने के पानी समेत कई अन्य तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

electricity problem in dhanbad
बिजली विभाग
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 12:54 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 2:15 PM IST

धनबाद: बिजली विभाग की कहें तो सिर्फ कुछ बहाना चाहिए, इस बार चक्रवर्ती तूफान का बड़ा बहाना विभाग के पास है तो फिर अबाधित बिजली की आपूर्ति तो कतई संभव नहीं है. कोयलांचल में यास की संभावना के साथ ही बिजली की आंखमिचौली और घंटों बिजली गुल रह रही है. कई-कई इलाकों में तो बिजली का अता-पता ही नहीं है. बिजली नहीं रहने से लोगों के पास पानी समेत अन्य कई तरह की समस्या उत्पन्न हो गई है.

देखें खबर

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में बत्ती गुल, आधे घंटे तक खड़ी रही पैसेंजर ट्रेन

घंटों नहीं रहती है बिजली

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान यास (yaas cyclone) का कोयलांचल में आंशिक असर देखा गया, लेकिन यहां की बिजली व्यवस्था कहें तो सिर्फ कुछ न कुछ बहाने का इंतजार करती है. हवा चली बिजली गुल, हल्की बारिश हुई बिजली गुल. कुछ ऐसी ही परेशानियों से बुधवार शाम से कोयलांचल के लोग रुबरु हो रहे हैं. लगातार घंटों बिजली कटने से सबसे बड़ी परेशानी लोगों को पीने के पानी की समस्या हो गयी.

विभाग बनाता है बहाने

लोगों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग को सिर्फ कुछ न कुछ बहाना चाहिए होता है. डेयरी दूध संचालक राजेश कुमार ने कहा कि 2 बजे तक ही दुकान खोलना है. वैसे ही समय सीमित रहने कारण व्यवसाय मंदा हो चुका है. ऊपर से बिजली नहीं रहने के कारण फ्रिज में रखे दूध और इससे निर्मित अन्य सामान खराब हो जाते हैं. उपभोक्ता कांता पासवान ने कहा कि यास के पहले बिजली को लेकर प्रशासन ने जो दावा किया था, वह पूरी तरह से फेल हो चुका है. बिजली की हालत अत्यंत खराब है. होम आइसोलेशन में रहनेवाले कोविड मरीजों के लिए भी बिजली का नहीं रहना परेशानी का सबब है. सरकार और प्रशासन को चाहिए कि इस पर ध्यान दे. बिजली विभाग के महाप्रबंधक अजीत कुमार का मामले पर कहना है कि कुछ इलाकों को छोड़ अधिकांश क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं है.

धनबाद: बिजली विभाग की कहें तो सिर्फ कुछ बहाना चाहिए, इस बार चक्रवर्ती तूफान का बड़ा बहाना विभाग के पास है तो फिर अबाधित बिजली की आपूर्ति तो कतई संभव नहीं है. कोयलांचल में यास की संभावना के साथ ही बिजली की आंखमिचौली और घंटों बिजली गुल रह रही है. कई-कई इलाकों में तो बिजली का अता-पता ही नहीं है. बिजली नहीं रहने से लोगों के पास पानी समेत अन्य कई तरह की समस्या उत्पन्न हो गई है.

देखें खबर

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में बत्ती गुल, आधे घंटे तक खड़ी रही पैसेंजर ट्रेन

घंटों नहीं रहती है बिजली

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान यास (yaas cyclone) का कोयलांचल में आंशिक असर देखा गया, लेकिन यहां की बिजली व्यवस्था कहें तो सिर्फ कुछ न कुछ बहाने का इंतजार करती है. हवा चली बिजली गुल, हल्की बारिश हुई बिजली गुल. कुछ ऐसी ही परेशानियों से बुधवार शाम से कोयलांचल के लोग रुबरु हो रहे हैं. लगातार घंटों बिजली कटने से सबसे बड़ी परेशानी लोगों को पीने के पानी की समस्या हो गयी.

विभाग बनाता है बहाने

लोगों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग को सिर्फ कुछ न कुछ बहाना चाहिए होता है. डेयरी दूध संचालक राजेश कुमार ने कहा कि 2 बजे तक ही दुकान खोलना है. वैसे ही समय सीमित रहने कारण व्यवसाय मंदा हो चुका है. ऊपर से बिजली नहीं रहने के कारण फ्रिज में रखे दूध और इससे निर्मित अन्य सामान खराब हो जाते हैं. उपभोक्ता कांता पासवान ने कहा कि यास के पहले बिजली को लेकर प्रशासन ने जो दावा किया था, वह पूरी तरह से फेल हो चुका है. बिजली की हालत अत्यंत खराब है. होम आइसोलेशन में रहनेवाले कोविड मरीजों के लिए भी बिजली का नहीं रहना परेशानी का सबब है. सरकार और प्रशासन को चाहिए कि इस पर ध्यान दे. बिजली विभाग के महाप्रबंधक अजीत कुमार का मामले पर कहना है कि कुछ इलाकों को छोड़ अधिकांश क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं है.

Last Updated : Jun 3, 2021, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.