धनबाद: कोरोना महामारी में कई लोगों के पास रोजी रोटी नहीं होने से भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. इसको देखते हुए पाठशाला एनजीओ के द्वारा 200 परिवारों को हफ्ते भर का राशन दिया गया है. इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए लोगों के बीच जरूरी सामग्री वितरित की गई. लोगों ने इस नेक काम के लिए एनजीओ की तारीफ की. डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने भी एनजीओ पाठशाला के संस्थापक देव कुमार वर्मा और उनकी टीम की तारीफ की.
डीएसपी ने कहा कि इस तरह की संस्थाएं सरकार की बहुत मदद कर रही हैं. लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को इस तरह से मदद करना पुनीत कार्य है. वह इस संस्था को धन्यवाद देता हैं कि ऐसे समय में लोगों की मदद लगातार कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के आयोजन में गौतम वर्मा, नीलकंठ, संजय कुमार, अभिषेक सिंह, किस्मत ऋषि, प्रेमचंद महतो, गौतम शर्मा, वीरेन चौहान, गोविंद वर्मा का सहरानीय योगदान रहा.