ETV Bharat / city

बाघमारा डेको आउटसोर्सिंग में जिला पुलिस बल किया गया तैनात, धारा-144 लागू - बाघमारा पुलिस बल

बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत बेनीडीह पेच स्थित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है. बता दें कि शैली आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूरों ने नियोजन की मांग को लेकर बंदी की घोषणा की थी. जिसके बाद किसी तरह की अनहोनी न हो इसी के मद्देनजर जवानों की तैनाती की गई है.

District police force deployed in Baghmara deco outsourcing
बाघमारा डेको आउटसोर्सिंग कंपनी
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 11:50 PM IST

बाघमारा, धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत बेनीडीह पेच स्थित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है. बेनीडीह पेच में संचालित शैली आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूरों ने नियोजन की मांग को लेकर बंदी की घोषणा की थी. जिसको देखते हुए डेको आउटसोर्सिंग में जिला पुलिस बल की तैनाती की गई.

देखें पूरी खबर

विधायक ढुल्लू महतो से बातचीत
जिला पुलिस बल में पुरुष बल के साथ-साथ महिला पुलिस भी मौजूद हैं. हालांकि मजदूरों ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो से बातचीत के बाद अपने आंदोलन को वापस ले लिया है.

ये भी पढ़ें- CM के ट्वीट के बाद वायरल वीडियो पर डीसी ने की कार्रवाई, होमगार्ड पर गिरी गाज

धारा 144 लगाया गया
वहीं, तोपचांची सर्किल इंस्पेक्टर की अगुवाई में डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के खनन और कार्यालय के 500 मीटर तक धारा 144 धनबाद एसडीएम के अगले आदेश तक के लिए लगाया गया है.

बाघमारा, धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत बेनीडीह पेच स्थित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है. बेनीडीह पेच में संचालित शैली आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूरों ने नियोजन की मांग को लेकर बंदी की घोषणा की थी. जिसको देखते हुए डेको आउटसोर्सिंग में जिला पुलिस बल की तैनाती की गई.

देखें पूरी खबर

विधायक ढुल्लू महतो से बातचीत
जिला पुलिस बल में पुरुष बल के साथ-साथ महिला पुलिस भी मौजूद हैं. हालांकि मजदूरों ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो से बातचीत के बाद अपने आंदोलन को वापस ले लिया है.

ये भी पढ़ें- CM के ट्वीट के बाद वायरल वीडियो पर डीसी ने की कार्रवाई, होमगार्ड पर गिरी गाज

धारा 144 लगाया गया
वहीं, तोपचांची सर्किल इंस्पेक्टर की अगुवाई में डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के खनन और कार्यालय के 500 मीटर तक धारा 144 धनबाद एसडीएम के अगले आदेश तक के लिए लगाया गया है.

Intro:स्लग -- डेको आउटसोर्सिंग में जिला पुलिस बल किया गया तैनात
एंकर -- बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत बेनीडीह पेच स्थित डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी में जिला पुलिस बल की तैनाती किया गया है।बेनीडीह पेच में पूर्व  संचालित शैली आउटसोर्सिंग कम्पनी के मजदूर नियोजन की मांग को लेकर बन्दी की घोषणा किया गया था।जिसको देखते हुए डेको आउटसोर्सिंग में जिला पुलिस बल की तैनात किया गया।जिला पुलिस बल में पुरुष बल के साथ साथ महिला पुलिस बल भी महजूद रही।किसी भी तरह की स्थिति बिगड़ने पर आंसू गैस हालांकि मजदूरों ने बाघमारा विधायक ढूलु महतो से वार्ता के बाद अपने आंदोलन को वापस ले लिया है।Body:वही तोपचांची अंचल पुलिस निरक्षक के अनुशंषा पर डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी के खनन तथा कार्यालय के 500 मीटर तक धारा 144 धनबाद एसडीएम द्वारा 6 जनवरी से अगले आदेश तक के लिए लगाया गया है।एसडीएम को पुलिस निरक्षक द्वारा बताया गया है कि बाघमारा थाना क्षेत्र के असमाजिक तत्वो द्वारा रोजगार एवम अन्य मांगों को लेकर प्रतिदिन परियोजना के कार्यरत कामगारों को गाली गलौज मारपीट करने की धमकी देते हुए कार्य मे बाधा उतपन्न करते है।फलस्वरूप उत्खनन कार्य बाधित होता है तथा कार्यरत कामगार काफी भयभीत है।कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।तथा लोकसम्पति क्षति होने से इनकार नही किया जा सकता है।जिससे कभी भी विधि व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति उतपन्न हो सकती है।इस कारण लोकसम्पति की क्षति तथा विधी व्यवस्था को कायम रखने हेतु धारा 144लगाना जरूरी है।धारा 144,पुलिस जवानों की तैनाती तथा विधायक से वार्ता हो जाने के कारण कम्पनी में कोई बन्दी आंदोलन करने की जरूरत किसी ने नही किया है।Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.