धनबाद: कोयलांचल में व्यापारियों को धमकी भरे फोन मिलने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. इसको लेकर एक आपात बैठक व्यवसायियों ने बुलाई थी. यहां पर व्यापारियों ने एक सुर में कहा कि ऐसी स्थिति में व्यापारी व्यापार नहीं कर पाएंगे. प्रशासन को उचित पहल करने की जरूरत है.
धमकी भरे फोन
बता दें कि इन दिनों व्यापारियों को धमकी भरे फोन आ रहे हैं. यह फोन गैंग्स ऑफ वासेपुर से जुड़ा हुआ है, जिसको लेकर व्यापारी काफी दहशत में हैं. ऐसी स्थिति में व्यापारियों ने कहा कि सरकार बदलने के साथ ही गैंग्स ऑफ वासेपुर फिर से एक्टिव हो गया है और व्यापारियों को धमकी भरे फोन आ रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन को उचित पहल करनी चाहिए. अगर यही आलम रहा तो कोई भी व्यापारी जिले में व्यापार नहीं कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें- फर्जी दस्तावेज बना छात्रों का नामांकन करवाने वाले दो गिरफ्तार, हर स्टूडेंट से लेते थे 20 हजार
आपात बैठक
जिले में व्यवसायी वर्ग से रंगदारी मांगे जाने को लेकर फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की आपात बैठक मंगलवार को धनबाद के रांगाटांड़ में हुई. जिसमें जिला चेंबर के अध्यक्ष, जीटा के महासचिव समेत सभी चैंबर के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- TOP 10 NEWS: आज दिनभर इन 10 खबरों पर रहेगी नजर
जोरदार आंदोलन करने के लिए मजबूर
वहीं, इस बैठक में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अभी तक छह व्यवसाइयों को रंगदारी के लिए धमकी दी जा चुकी है. पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. व्यवसायी वर्ग पूरी तरह से दहशत में है. अगर पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो धनबाद के व्यवसाय आगे जोरदार आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.