ETV Bharat / city

रेमकी और निगम स्टाफ आपस में उलझे, कचरा गिराने को लेकर हुआ विवाद - Garbage in Dhanbad

धनबाद के छाताबाद में कॉम्पैक्टर हाउस के मशीन में आई खराबी के कारण बुधवार को कुछ गाड़ियां झरिया के जामाडोबा में कचरा डंप करने गए थे लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया. इस बात को लेकर दोनों एक दूसरे सें उलझ गए और कई घंटों तक गाड़ियां खड़ी रखी गई.

dispute over garbage drop in Dhanbad
कचरा गिराने को लेकर विवाद
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 4:45 PM IST

धनबादः कतरास छाताबाद अंचल के नगर निगम का वाहन झरिया अंचल के जामाडोबा कॉम्पैक्टर हाउस में कचरा डंप करने गया था. उसी दौरान कचरा डंप करने को लेकर विवाद हो गया जिसमें रैमकी के कर्मचारी और नगर निगम कर्मचारी आपस में उलझ गए. उनका कहना है कि जब छाताबाद के लिए पहले ही जगह चिन्हित है तो फिर उन्हें जामाडोबा कॉम्पैक्टर हाउस में कचरा डंप नहीं करना चाहिए. इसी विवाद में घंटों कचरे की गाड़ियां खड़ी रहीं.

ये भी पढ़ें- लातेहार: गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, प्रसव पीड़ा से महिला की मौत

जानकारी के अनुसार, छाताबाद में कॉम्पैक्टर हाउस की मशीन में आई खराबी के कारण बुधवार को कुछ गाड़ियां झरिया के जामाडोबा कॉम्पैक्टर हाउस कचरा डंप करने गए थे, लेकिन इस दौरान उसे रोक दिया गया. इस बात को लेकर दोनों एक दूसरे सें उलझ गए और कई घंटों तक गाड़ियां खड़ी रखी गई. रेमकी और निगम के अधिकारियों के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. जिसके बाद कचरे को डंप किया गया.

धनबादः कतरास छाताबाद अंचल के नगर निगम का वाहन झरिया अंचल के जामाडोबा कॉम्पैक्टर हाउस में कचरा डंप करने गया था. उसी दौरान कचरा डंप करने को लेकर विवाद हो गया जिसमें रैमकी के कर्मचारी और नगर निगम कर्मचारी आपस में उलझ गए. उनका कहना है कि जब छाताबाद के लिए पहले ही जगह चिन्हित है तो फिर उन्हें जामाडोबा कॉम्पैक्टर हाउस में कचरा डंप नहीं करना चाहिए. इसी विवाद में घंटों कचरे की गाड़ियां खड़ी रहीं.

ये भी पढ़ें- लातेहार: गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, प्रसव पीड़ा से महिला की मौत

जानकारी के अनुसार, छाताबाद में कॉम्पैक्टर हाउस की मशीन में आई खराबी के कारण बुधवार को कुछ गाड़ियां झरिया के जामाडोबा कॉम्पैक्टर हाउस कचरा डंप करने गए थे, लेकिन इस दौरान उसे रोक दिया गया. इस बात को लेकर दोनों एक दूसरे सें उलझ गए और कई घंटों तक गाड़ियां खड़ी रखी गई. रेमकी और निगम के अधिकारियों के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. जिसके बाद कचरे को डंप किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.