धनबादः कतरास छाताबाद अंचल के नगर निगम का वाहन झरिया अंचल के जामाडोबा कॉम्पैक्टर हाउस में कचरा डंप करने गया था. उसी दौरान कचरा डंप करने को लेकर विवाद हो गया जिसमें रैमकी के कर्मचारी और नगर निगम कर्मचारी आपस में उलझ गए. उनका कहना है कि जब छाताबाद के लिए पहले ही जगह चिन्हित है तो फिर उन्हें जामाडोबा कॉम्पैक्टर हाउस में कचरा डंप नहीं करना चाहिए. इसी विवाद में घंटों कचरे की गाड़ियां खड़ी रहीं.
ये भी पढ़ें- लातेहार: गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, प्रसव पीड़ा से महिला की मौत
जानकारी के अनुसार, छाताबाद में कॉम्पैक्टर हाउस की मशीन में आई खराबी के कारण बुधवार को कुछ गाड़ियां झरिया के जामाडोबा कॉम्पैक्टर हाउस कचरा डंप करने गए थे, लेकिन इस दौरान उसे रोक दिया गया. इस बात को लेकर दोनों एक दूसरे सें उलझ गए और कई घंटों तक गाड़ियां खड़ी रखी गई. रेमकी और निगम के अधिकारियों के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. जिसके बाद कचरे को डंप किया गया.