ETV Bharat / city

ऑटो चालकों को सामाजिक संस्था ने दिया गुलाब, मनमाने रूप से भाड़ा नहीं लेने की मांग

धनबाद में ऑटो चालक और यात्रियों के बीच लगातार भाड़े की बढ़ोत्तरी को लेकर विवाद जारी है. इस मामले में सामाजिक संस्था ने ऑटो चालकों को गुलाब देकर किराया कम करने का निवेदन किया.

author img

By

Published : Dec 29, 2020, 10:03 AM IST

Social organization gave rose to auto drivers in dhanbad
ऑटो चालकों को सामाजिक संस्था ने दिया गुलाब

धनबाद: कोयलांचल की सड़कों पर ऑटो चालक और यात्रियों के बीच लगातार भाड़े को लेकर विवाद जारी है. बीते दिनों ऑटो चालक हड़ताल पर चले गए थे, जिसके बाद जिला प्रशासन ने पूर्व की भांति फरवरी तक कार्य करने की बात कही थी, लेकिन ऑटो चालक मनमाने रूप से न्यूनतम भाड़ा 10 रुपये ले रहे हैं जिसका विरोध हो रहा है.

देखें पूरी खबर

इसे लेकर सामाजिक संस्था की ओर से गुलाब देकर ऑटो चालकों से न्यूनतम भाड़ा 6 रुपये लेने की मांग की गई. सामाजिक संस्था उद्भव ने एक नई सोच के साथ आज कोयलांचल की सड़कों पर ऑटो चालकों को गुलाब भेंट किया और उन से यह निवेदन किया कि कोरोना कहर के कारण लोगों की स्थिति काफी खराब है जिस कारण नियंत्रण भाड़ा 6 रुपये ही लिया जाए.

ये भी पढ़ें-देर रात मोरहाबादी मैदान पहुंचकर सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा, गरीबों के बीच बांटे कंबल

सामाजिक संस्था के सदस्यों ने ऑटो चालक को हाथों में गुलाब देकर उनसे विनती की. हालांकि, ऑटो चालकों ने भी कोरोना का ही बहाना बनाया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण उनकी स्थिति भी दयनीय है काफी दिनों तक ऑटो बंद भी रहा है.

बीते दिनों न्यूनतम भाड़ा को बढ़ाने की मांग को लेकर ऑटो चालक संघ ने हड़ताल कर दिया था, जिसके बाद जिला प्रशासन के साथ बैठक में यह सहमति बनी थी कि फिलहाल फरवरी तक पूर्व की भांति ही भाड़ा लिया जाए, लेकिन इसका पालन जिले में नहीं हो रहा है. मनमाने ढंग से ऑटो चालक न्यूनतम भाड़ा 10 रुपये ले रहे हैं जिस कारण सड़कों पर यात्रियों और ऑटो चालकों के बीच विवाद हो रहा है. इस भाड़ा बढ़ोतरी में यात्रियों, छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस पर फिलहाल प्रशासन को ध्यान देना चाहिए.

धनबाद: कोयलांचल की सड़कों पर ऑटो चालक और यात्रियों के बीच लगातार भाड़े को लेकर विवाद जारी है. बीते दिनों ऑटो चालक हड़ताल पर चले गए थे, जिसके बाद जिला प्रशासन ने पूर्व की भांति फरवरी तक कार्य करने की बात कही थी, लेकिन ऑटो चालक मनमाने रूप से न्यूनतम भाड़ा 10 रुपये ले रहे हैं जिसका विरोध हो रहा है.

देखें पूरी खबर

इसे लेकर सामाजिक संस्था की ओर से गुलाब देकर ऑटो चालकों से न्यूनतम भाड़ा 6 रुपये लेने की मांग की गई. सामाजिक संस्था उद्भव ने एक नई सोच के साथ आज कोयलांचल की सड़कों पर ऑटो चालकों को गुलाब भेंट किया और उन से यह निवेदन किया कि कोरोना कहर के कारण लोगों की स्थिति काफी खराब है जिस कारण नियंत्रण भाड़ा 6 रुपये ही लिया जाए.

ये भी पढ़ें-देर रात मोरहाबादी मैदान पहुंचकर सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा, गरीबों के बीच बांटे कंबल

सामाजिक संस्था के सदस्यों ने ऑटो चालक को हाथों में गुलाब देकर उनसे विनती की. हालांकि, ऑटो चालकों ने भी कोरोना का ही बहाना बनाया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण उनकी स्थिति भी दयनीय है काफी दिनों तक ऑटो बंद भी रहा है.

बीते दिनों न्यूनतम भाड़ा को बढ़ाने की मांग को लेकर ऑटो चालक संघ ने हड़ताल कर दिया था, जिसके बाद जिला प्रशासन के साथ बैठक में यह सहमति बनी थी कि फिलहाल फरवरी तक पूर्व की भांति ही भाड़ा लिया जाए, लेकिन इसका पालन जिले में नहीं हो रहा है. मनमाने ढंग से ऑटो चालक न्यूनतम भाड़ा 10 रुपये ले रहे हैं जिस कारण सड़कों पर यात्रियों और ऑटो चालकों के बीच विवाद हो रहा है. इस भाड़ा बढ़ोतरी में यात्रियों, छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस पर फिलहाल प्रशासन को ध्यान देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.