ETV Bharat / city

धनबाद में मतदान के बाद BJP और JMM के बीच मारपीट, कई कार्यकर्ता घायल

बाघमारा के चिटाही टुन्दू गेस्ट हाउस के पास बूथ संख्या 55 और 56 में मतदान के बाद दो पक्षों में मारपीट हुई.जिसमें दोनों पक्षों के कई कार्यकर्ता गंभीर रुप से घायल हो गए है.

author img

By

Published : May 13, 2019, 3:25 AM IST

BJP और JMM के बीच मारपीट

बाघमारा: वोगस वोटिंग को लेकर जेएमएम समर्थक और ढुल्लू महतो समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें सात जेएमएम समर्थक घायल बताए जा रहे हैं. तीन का इलाज पीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है. वहीं अन्य को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जेएमएम समर्थकों ने ढुल्लू समर्थकों के खिलाफ वोगस वोटिंग करने को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

BJP और JMM के बीच मारपीट

मामले को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है. सूचना मिलते ही धनबाद सीसीआर डीएसपी जगदीश प्रसाद, साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा और बाघमारा डीएसपी सहित अन्य थाना के अलावे धनबाद जिला पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां एक पक्ष बाघमारा विधायक समर्थक बताए जाते है, जबकि दूसरा पक्ष महागठबंधन गुट बताया जाता है.

एवीएम शील होने के बाद हुई लड़ाई
बताया जा रहा कि दोनों पक्ष गिरीडीह लोकसभा एनडीए चंद्र प्रकाश चौधरी और महागठबंधन प्रत्याशी जगरनाथ महतो को अपने पक्ष में वोट डालने को लेकर मतदाताओं को बूथ जाने से पहले समझा बुझा कर भेजने को लेकर दोनों पक्षो में विवाद बढ़ता गया. शाम में एवीएम मशीन को शील करने के बाद बूथ के बाहर जमकर मारपीट शुरू हो गयी. जिसमें दर्जनो की संख्या में विधायक समर्थक लाठी डांटा लेकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया.

मारपीट में कई कार्यकर्ता हुए घायल
दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के सुरेश महतो, किरण महतो और विनोद नापित गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि बैजनाथ नापित, चेतु महतो, नंद किशोर महतो, हुलास साव, सुबोध नापित गंभीर रुप से घायल हैं. वहीं, दूसरे पक्ष में बसंत राय को भी गंभीर चोट लगी है. सभी को आनन फानन में एक पक्ष को धनबाद पीएमसीएच ले जाया गया. जबकि दूसरे पक्ष को कतरास निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.

'विधायक ढुल्लू महतो के इशारे पर हमला'
महागठबंधन पक्ष के घायलों का कहना है की विधायक समर्थक वोकस वोट डलवाने का प्रयास कराया जा रहा था. जिसका विरोध करने पर विधायक ढुल्लू महतो के इशारे पर जानलेवा हमला कराया गया है.

ढुल्लू महतो की जगरनाथ महतो से हुई मुलाकात
वहीं विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि मारपीट की घटना की जानकारी उन्हें नहीं थी. विधायक ने कहा कि मारपीट के दौरान वे फील्ड में भृमण कर रहे थे. उसी दौरान जेएमएम प्रत्यासी जगरनाथ महतो से रास्ते मे मुलाकात भी हुआ. जहां जगरनाथ महतो ने अपनी जीत तय बनाते हुए विधायक के वोट खराब करने की बात कही. उन्होंने कहा कि वापस आवास आने के बाद उन्हें मारपीट के बारे में पता चला.

बाघमारा: वोगस वोटिंग को लेकर जेएमएम समर्थक और ढुल्लू महतो समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें सात जेएमएम समर्थक घायल बताए जा रहे हैं. तीन का इलाज पीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है. वहीं अन्य को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जेएमएम समर्थकों ने ढुल्लू समर्थकों के खिलाफ वोगस वोटिंग करने को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

BJP और JMM के बीच मारपीट

मामले को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है. सूचना मिलते ही धनबाद सीसीआर डीएसपी जगदीश प्रसाद, साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा और बाघमारा डीएसपी सहित अन्य थाना के अलावे धनबाद जिला पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां एक पक्ष बाघमारा विधायक समर्थक बताए जाते है, जबकि दूसरा पक्ष महागठबंधन गुट बताया जाता है.

एवीएम शील होने के बाद हुई लड़ाई
बताया जा रहा कि दोनों पक्ष गिरीडीह लोकसभा एनडीए चंद्र प्रकाश चौधरी और महागठबंधन प्रत्याशी जगरनाथ महतो को अपने पक्ष में वोट डालने को लेकर मतदाताओं को बूथ जाने से पहले समझा बुझा कर भेजने को लेकर दोनों पक्षो में विवाद बढ़ता गया. शाम में एवीएम मशीन को शील करने के बाद बूथ के बाहर जमकर मारपीट शुरू हो गयी. जिसमें दर्जनो की संख्या में विधायक समर्थक लाठी डांटा लेकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया.

मारपीट में कई कार्यकर्ता हुए घायल
दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के सुरेश महतो, किरण महतो और विनोद नापित गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि बैजनाथ नापित, चेतु महतो, नंद किशोर महतो, हुलास साव, सुबोध नापित गंभीर रुप से घायल हैं. वहीं, दूसरे पक्ष में बसंत राय को भी गंभीर चोट लगी है. सभी को आनन फानन में एक पक्ष को धनबाद पीएमसीएच ले जाया गया. जबकि दूसरे पक्ष को कतरास निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.

'विधायक ढुल्लू महतो के इशारे पर हमला'
महागठबंधन पक्ष के घायलों का कहना है की विधायक समर्थक वोकस वोट डलवाने का प्रयास कराया जा रहा था. जिसका विरोध करने पर विधायक ढुल्लू महतो के इशारे पर जानलेवा हमला कराया गया है.

ढुल्लू महतो की जगरनाथ महतो से हुई मुलाकात
वहीं विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि मारपीट की घटना की जानकारी उन्हें नहीं थी. विधायक ने कहा कि मारपीट के दौरान वे फील्ड में भृमण कर रहे थे. उसी दौरान जेएमएम प्रत्यासी जगरनाथ महतो से रास्ते मे मुलाकात भी हुआ. जहां जगरनाथ महतो ने अपनी जीत तय बनाते हुए विधायक के वोट खराब करने की बात कही. उन्होंने कहा कि वापस आवास आने के बाद उन्हें मारपीट के बारे में पता चला.

Intro:वोग्स वोटिंग को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
विधायक आवास चिटाही पुलिस छावनी में तब्दील
बाघमारा -- बाघमारा के बरोरा थाना क्षेत्र के अति सवेदनशील बूथ 55,56 टुंडू स्थित गेस्ट हाउस  में रविवार को मतदान समाप्त होने के बाद दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई।जिससे दोनो पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।घायलों का इलाज धनबाद पीएमसीएच व कतरास के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है।मामले को लेकर दोनो पक्षो में तनाव बना हुआ है।सूचना पाकर धनबाद सीसीआर डीएसपी जगदीश प्रसाद,साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा व बाघमारा डीएसपी सहित अन्य थाना के अलावे धनबाद जिला बल पहुचे हुए है।दोनो पक्ष चिटाही बस्ती के बताए जाते है।एक पक्ष बाघमारा विधायक समर्थक बताए जाते है।जबकि दूसरा पक्ष महागठबंधन गुट बताया जाता है।बताया जाता है कि सुबह से ही दोनो पक्ष गिरीडीह लोकसभा एनडीए चंद्र प्रकाश चौधरी व महागठबंधन  प्रत्याशी जगरनाथ महतो को अपने पक्ष में वोट डालने को लेकर मतदाताओं को बूथ जाने से पहले  समझा बुझा कर भेजने को लेकर दोनो पक्षो में विवाद बढ़ता गया।शाम में एवीएम मशीन को शील करने के बाद बूथ के बाहर जमकर मारपीट शुरू हो गयी।दर्जनो की संख्या में विधायक समर्थक लाठी डांटा लेकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया।दोनो तरफ से जमकर मारपीट हुआ।जिसमें एक पक्ष के सुरेश महतो,किरण महतो व बिनोद नापित गंभीर रूप से घायल हो गए।जबकि आंशिक रूप से बैजनाथ नापित,चेतु महतो,नंद किशोर महतो,हुलास साव, सुबोध नापित शमिल थे।जबकि दूसरा पक्ष में बसंत राय को भी गंभीर चोट लगी है।सभी को आनन फानन में एक पक्ष को धनबाद पीएमडीएच ले जाया गया।जबकि दूसरा पक्ष को कतरास निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया।Body:महागठबंधन पक्ष के घायलो का कहना है की विधायक समर्थक भोकस वोट डलवाने का प्रयास कराया जा रहा था।जिसका विरोध करने पर विधायक ढुलू महतो के इशारे पर जानलेवा हमला कराया गया है।घटना के बाद चिटाही ग्राम विधायक आवास पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।जबकि ढुलू महतो समर्थक बसंत राय का कहना है कि विरोधी पक्ष के लोग मतदाताओं को जबरन वोटिंग करवा रहे थे जिसका उनलोगों ने विरोध किया।जिसके परिणाम स्वरूप उनलोगों के साथ मारपीट किया गया।वही विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि मारपीट की घटना की जानकारी उन्हें नही थी।जिस समय मारपीट हुआ था उस समय वे फील्ड में भृमण कर रहे थे।भृमण के दौरान जेएमएम प्रत्यासी जगरनाथ महतो से रास्ते मे मुलाकात भी हूआ।जहाँ जगरनाथ महतो ने अपनी जीत तय बनाते हुए मुझे अपना वोट खराब करने की बात कही।भृमण से आवास आने पर पता चला की मारपीट दो पक्ष में हुआ है।दोनो पक्ष गाव के ही है।चुनाव से इसका कोई लेना देना नही है।पोलिंग बूथ में ईवीएम सील होने के बाद मारपीट की घटना हुई है।आरोप लगाने वाले हर बात पर उनका नाम लेते है।दोनो पक्ष से बात करेंगे।ऐसा नही होना चाहिये था।लोकतंत्र के महापर्व के दिन घटना होना क्षेत्र की बदनामी है।कुछ लोगो के बहकावे में ऐसा हो रहा है।वोग्स वोटिंग का सवाल ही नही होता है।पोलिंग बूथ में बीएसएफ के जवान तैनात है।ऐसे में वोग्स वोट कैसे दिया जा सकता है।
बाइट -- डीएसपी चुनाव कार्य मे लगे
बाइट -- राजू महतो(घायल सुरेश का भाई)पीला टीशर्ट
बाइट -- ढुल्लू महतो(बाघमारा विधायक)

Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.