बाघमारा: वोगस वोटिंग को लेकर जेएमएम समर्थक और ढुल्लू महतो समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें सात जेएमएम समर्थक घायल बताए जा रहे हैं. तीन का इलाज पीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है. वहीं अन्य को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जेएमएम समर्थकों ने ढुल्लू समर्थकों के खिलाफ वोगस वोटिंग करने को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
मामले को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है. सूचना मिलते ही धनबाद सीसीआर डीएसपी जगदीश प्रसाद, साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा और बाघमारा डीएसपी सहित अन्य थाना के अलावे धनबाद जिला पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां एक पक्ष बाघमारा विधायक समर्थक बताए जाते है, जबकि दूसरा पक्ष महागठबंधन गुट बताया जाता है.
एवीएम शील होने के बाद हुई लड़ाई
बताया जा रहा कि दोनों पक्ष गिरीडीह लोकसभा एनडीए चंद्र प्रकाश चौधरी और महागठबंधन प्रत्याशी जगरनाथ महतो को अपने पक्ष में वोट डालने को लेकर मतदाताओं को बूथ जाने से पहले समझा बुझा कर भेजने को लेकर दोनों पक्षो में विवाद बढ़ता गया. शाम में एवीएम मशीन को शील करने के बाद बूथ के बाहर जमकर मारपीट शुरू हो गयी. जिसमें दर्जनो की संख्या में विधायक समर्थक लाठी डांटा लेकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया.
मारपीट में कई कार्यकर्ता हुए घायल
दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के सुरेश महतो, किरण महतो और विनोद नापित गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि बैजनाथ नापित, चेतु महतो, नंद किशोर महतो, हुलास साव, सुबोध नापित गंभीर रुप से घायल हैं. वहीं, दूसरे पक्ष में बसंत राय को भी गंभीर चोट लगी है. सभी को आनन फानन में एक पक्ष को धनबाद पीएमसीएच ले जाया गया. जबकि दूसरे पक्ष को कतरास निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.
'विधायक ढुल्लू महतो के इशारे पर हमला'
महागठबंधन पक्ष के घायलों का कहना है की विधायक समर्थक वोकस वोट डलवाने का प्रयास कराया जा रहा था. जिसका विरोध करने पर विधायक ढुल्लू महतो के इशारे पर जानलेवा हमला कराया गया है.
ढुल्लू महतो की जगरनाथ महतो से हुई मुलाकात
वहीं विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि मारपीट की घटना की जानकारी उन्हें नहीं थी. विधायक ने कहा कि मारपीट के दौरान वे फील्ड में भृमण कर रहे थे. उसी दौरान जेएमएम प्रत्यासी जगरनाथ महतो से रास्ते मे मुलाकात भी हुआ. जहां जगरनाथ महतो ने अपनी जीत तय बनाते हुए विधायक के वोट खराब करने की बात कही. उन्होंने कहा कि वापस आवास आने के बाद उन्हें मारपीट के बारे में पता चला.