धनबाद: कोयलांचल धनबाद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बलियापुर इलाके में एक भाई-बहन की जोड़ी को टिक टॉक पर करोड़ों लाइक मिल चुके हैं. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में जिस तरह से इस भाई-बहन की जोड़ी ने धमाल मचाया है. यह कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया की पहुंच का फायदा अब ग्रामीण इलाकों के लोग भी करने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- रांची: अनलॉक वन में गाइडलाइन के साथ खुली सोना-चांदी की दुकानें, ग्राहक नदारद
शुरुआत में ग्रामीणों ने सवाल उठाए
सुदूर ग्रामीण इलाकों में भाई-बहन एक दूसरे के साथ डांस नहीं कर सकते. पहले इन दोनों को स्थानीय लोगों ने काफी ट्रोल किया. लेकिन उसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. घर में मां और पिताजी के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग मिला. जिसके बल पर उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है.
माली हालत ठीक नहीं
एक भाई जो सनातन महतो से छोटा है, वह शुगर से ग्रसित है और उसका इलाज चल रहा है. घर की माली हालत बहुत अच्छी नहीं है. इनके पिता एक छोटे-मोटे किसान हैं, लेकिन उसके बावजूद जिस तरीके से सोशल मीडिया का उपयोग सनातन महतो और सावित्री महतो ने मिलकर किया है यह अपने आप में काबिले तारीफ है.
सरकार से मदद की आस
सनातन महतो ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि इतना लाइक और फोलोअर होने के बावजूद भी टिक टॉक से उन्हें अभी तक एक रुपए की भी मदद नहीं मिल पाई है. सनातन ने बताया कि अपनी प्रतिभा को यह सोशल मीडिया पर दिखाने का काम कर रहे हैं और अगर इन्हें उचित प्लेटफार्म मिल जाए तो यह अपनी प्रतिभा को वहां पर दिखा सकेंगे. सावित्री ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि अगर सरकार उन लोगों पर ध्यान दे और कुछ सरकारी मदद मिल जाए तो फिर ग्रामीण इलाकों में ही एक डांस इंस्टिट्यूट खोला जाएगा और ग्रामीण इलाकों में छिपी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- आर्मी जवान से डॉन बना था कुणाल सिंह, माओवादियों से रहा है संबंध
क्या कहती हैं सावित्री
सावित्री देवी ने बताया कि पढ़ाई बहुत जरूरी है, लेकिन पढ़ाई के साथ-साथ अन्य चीजों पर भी सभी को ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि सभी के बीच अलग-अलग प्रतिभाएं होती हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में डांस, खेल, पढ़ाई आदि प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, सिर्फ उसे निखारने की जरूरत है. अब देखने वाली बात होगी कि ग्रामीण क्षेत्र के इस प्रतिभावान भाई-बहन को किस तरह की मदद मिल पाती है.