धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन की अब तस्वीर बदलने वाली है. स्टेशन के उत्तरी छोर पर बनी मौजूदा बिल्डिंग की जगह डेडीकेटेड पूर्वी फ्रेट कॉरिडोर के लिए आप और डाउन लाइन बिछाई जाएगी. नया स्टेशन भवन पूरी तरह एलिवेटेड होगा और इसके नीचे से मालगाड़ी और यात्री ट्रेन गुजरेगी. यात्री अब एलिवेटेड रोड से स्टेशन तक पहुंचेंगे फिर वहां से लिफ्ट और एस्केलेटर के जरिए प्लेटफार्म तक जाएंगे.
बता दें कि पूरे देश में धनबाद रेल मंडल अपनी एक अलग पहचान रखता है. माल ढुलाई में कई बार दूसरा स्थान प्राप्त कर चुका है और लॉकडाउन में धनबाद रेल मंडल ने इतिहास गढ़ते हुए माल ढुलाई में नंबर वन का स्थान भी हासिल कर चुका है. लेकिन यहां पर स्टेशन की स्थिति बहुत अच्छी नहीं हो पाई है लेकिन अब कुछ दिनों में यह बदलनेवाला है.
धनबाद डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने वर्चुअल प्रेसमीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले कुछ दिनों में धनबाद स्टेशन पूरी तरह से बदल जाएगा. उन्होंने कहा कि विनोद बिहारी महतो चौक के पास वाले पेट्रोल पंप को तोड़कर वहां से एलिवेटेड सड़क यानी कि फ्लाईओवर बनाई जाएगी. नीचे से ट्रेन में चलेंगी और ऊपर स्टेशन भवन होगा.
ये भी पढ़ें- सीएम के निर्देश पर 72 घंटे में बच्चों समेत मुक्त हुई महिला, सीएम ने बाढ़ पीड़ितों को लेकर भी दिए निर्देश
इसके साथ ही उन्होंने अन्य कई बातें मीडिया को बताई उन्होंने कहा कि डीसी रेल लाइन पर अब तक 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चल रही थी अब इसकी गति को बढ़ाकर 75 किलोमीटर प्रति घंटा किया जाएगा. वहीं कोविड-19 की वजह से लोडिंग में 30% की गिरावट आई है लेकिन उसके बाद भी माल ढुलाई में धनबाद रेल मंडल काफी अच्छा कर रहा है. डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को 350 करोड़ रुपए की यूटिलिटी शिफ्टिंग का प्रस्ताव सौंपा गया है. इसके तहत धनबाद गोमो और कोडरमा में स्टेशन भवन के साथ-साथ बड़े पैमाने पर क्वार्टर भी तोड़े जाएंगे. उन्होंने कहा कि पुराने क्वार्टरों को तोड़कर रेल कर्मियों के लिए बहुमंजिला इमारत भी बनाई जाएगी. कई जगहों पर जमीन का अधिग्रहण भी करना पड़ सकता है. धनबाद डीआरएम ने कहा कि यात्री ट्रेनों को लेकर नियमित परिचालन की संभावना फिलहाल सुचारू रूप से अभी नहीं चल सकती है. इसके लिए रेल मंत्रालय के आदेश का इंतजार है.