ETV Bharat / city

धनबाद पुलिस ने गुटखा से लदा वाहन किया जब्त, चार के खिलाफ FIR दर्ज - धनबाद पुलिस ने गुटखा से लदा वाहन किया जब्त

झारखंड में गुटखा पर प्रतिबंध है. बावजूद इसके कई लोग इसकी खरीद बिक्री कर रहे हैं. ताजा मामले में पुलिस ने गुटखा से लदे एक मालवाहक ऑटो को जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

dhanbad police seized vehicle
dhanbad police seized vehicle
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 6:40 PM IST

धनबाद: झारखंड में गुटखा पर प्रतिबंध है इसके बाद भी कई जगहों पर धड़ल्ले से इसे खरीदा बेचा जा रहा है. जिले राजगंज थाना की पुलिस ने गुटखा लोड एक मालवाहक ऑटो को पकड़ा है और वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. चालक ने इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी खुलासा किया है. पुलिस ने कुल चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. ड्राइवर ने बताया कि ये गुटखा राजगंज के रहनेवाले पंकज अग्रवाल और आनंद अग्रवाल का है जिसे वह दुकानों में सप्लाई के लिए ले जा रहा था.



राजगंज थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार एक पुलिस की टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा राजगंज थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर बर्ड्स स्कूल पास चेकिंग लगाई गई. चेकिंग के दौरान मालवाहक ऑटो को पकड़ा गया. वाहन बरवाअड्डा से राजगंज की ओर जा रहा था. ऑटो से मात्रा में गुटखा बरामद किया गया. जिसके बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की पूछताछ में चालक ने तीन अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं. ड्राइवर का कहना है कि गुटखा राजगंज के रहनेवाले पंकज अग्रवाल और आनंद अग्रवाल का है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है इसके अलावा वाहन के मालिक लालजी महतो के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: छुट्टी से लौटने वाले पुलिसकर्मियों को किया जाएगा क्वारेंटाइन, खैनी-गुटका खाने पर पाबंदी

झारखंड हाईकोर्ट गुटखा मामले पर काफी सख्त रुख अख्तिया किया था. गुटखा प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने सरकार से कहा था कि प्रतिबंध के बावजूद पूरे राज्य में धड़ल्ले से गुटखा की बिक्री हो रही है. साथ ही उन्होंने अधिवक्ता को कहा कि 'गुटखा की बंदी का यह आलम है कि अगर आप कहें तो मैं अभी मंगवा दूं'. अदालत ने राज्य सरकार से बंदी को सख्ती से लागू करने के लिए की गई योजनाएं के बारे में पूछा था. एक बार फिर बड़े पैमाने पर गुटखा मिलने से गुटखा बैन पर सवाल उठ रहे हैं.

धनबाद: झारखंड में गुटखा पर प्रतिबंध है इसके बाद भी कई जगहों पर धड़ल्ले से इसे खरीदा बेचा जा रहा है. जिले राजगंज थाना की पुलिस ने गुटखा लोड एक मालवाहक ऑटो को पकड़ा है और वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. चालक ने इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी खुलासा किया है. पुलिस ने कुल चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. ड्राइवर ने बताया कि ये गुटखा राजगंज के रहनेवाले पंकज अग्रवाल और आनंद अग्रवाल का है जिसे वह दुकानों में सप्लाई के लिए ले जा रहा था.



राजगंज थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार एक पुलिस की टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा राजगंज थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर बर्ड्स स्कूल पास चेकिंग लगाई गई. चेकिंग के दौरान मालवाहक ऑटो को पकड़ा गया. वाहन बरवाअड्डा से राजगंज की ओर जा रहा था. ऑटो से मात्रा में गुटखा बरामद किया गया. जिसके बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की पूछताछ में चालक ने तीन अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं. ड्राइवर का कहना है कि गुटखा राजगंज के रहनेवाले पंकज अग्रवाल और आनंद अग्रवाल का है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है इसके अलावा वाहन के मालिक लालजी महतो के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: छुट्टी से लौटने वाले पुलिसकर्मियों को किया जाएगा क्वारेंटाइन, खैनी-गुटका खाने पर पाबंदी

झारखंड हाईकोर्ट गुटखा मामले पर काफी सख्त रुख अख्तिया किया था. गुटखा प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने सरकार से कहा था कि प्रतिबंध के बावजूद पूरे राज्य में धड़ल्ले से गुटखा की बिक्री हो रही है. साथ ही उन्होंने अधिवक्ता को कहा कि 'गुटखा की बंदी का यह आलम है कि अगर आप कहें तो मैं अभी मंगवा दूं'. अदालत ने राज्य सरकार से बंदी को सख्ती से लागू करने के लिए की गई योजनाएं के बारे में पूछा था. एक बार फिर बड़े पैमाने पर गुटखा मिलने से गुटखा बैन पर सवाल उठ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.